Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली से बेहद ही हैरान और चौंकाने वाली घटना सामने आई है.जहां, 57 साल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल चंद्र सक्सेना की पत्नी ने अपने 47 साल के बिजली मिस्त्री प्रेमी सौरभ सक्सेना के साथ मिलकर हत्या करने की खौफनाक साजिश रची. लेकिन, वो कहते हैं न “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय”. आखिर मौत के मुंह से डॉक्टर की जान कैसे बच गई, जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.
चार साल से चल रहा था दोनों का अफेयर
डॉ. विशाल चंद्र सक्सेना बरेली के सुभाषनगर इलाके में अपनी पत्नी शिखा सक्सेना के साथ रहते हैं. पीड़ित डॉक्टर ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पत्नी का एक स्थानीय बिजली मिस्त्री सौरभ सक्सेना के साथ करीब चार साल से अफेयर चल रहा था. इतना ही उन्होंने आगे बताया कि जब उनको इस बात के बारे में पता लगा तो उन्होंने इसका जमकर विरोध किया. इसी बात से नाराज होकर दोनों ने उन्हें हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की खौफनाक योजना बनानी शुरू कर दी.
दूध में नशीली दवा, कैमरे बंद और खेल शुरू
28 अक्टूबर की रात को सब कुछ पहले से तय हो चुका था. आरोपी पत्नी शिखा ने डॉक्टर को दूध का गिलास दिया, जिसमें नशीली दवा मिलाई गई थी लेकिन उसी रात बिजली मिस्त्री सौरभ डॉक्टर के घर में घुस आया. इस दौरान दोनों ने घर के सीसीटीवी कैमरे को पूरी तरह से बंद कर दिया ताकी वारदात की किसी भी तरह से रिकॉर्डिंग नहीं हो सके.
दूध पीने के बाद डॉक्टर विशाल बेहोश हो गए. इसके बाद पति-पत्नी ने मिलकर उनके हाथ-पैर बांध दिए और गला घोंटकर मारने की तैयारी शुरू कर दी.
वो कहते हैं न “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय”
डॉक्टर ने यह भी बताया कि कुछ समय बाद उन्हें थोड़ा बहुत होश आया तो उन्होंने देखा कि शिखा और सौरभ शराब पीकर “जश्न” मना रहे थे. शिखा ने अपने प्रेमी को शराब पिलाई, जिससे वह कुर्सी पर ही बेहोश हो गया था. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि इसी दौरान शिखा बाथरूम चली गई. तभी डॉक्टर विशाल ने मौका पाकर किसी तरह रस्सियों से खुद को छुड़ाया और घर से बाहर भाग निकला. पड़ोसियों के सीसीटीवी कैमरे में डॉक्टर को भागते हुए साफ तौर से देखा जा सकता है, जिससे पुलिस को पूरी कहानी का सुराग मिला और आरोपियों का सुराग लगाने में आसानी से मदद हो सकी.
मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से रस्सी, टेप और चाकू बरामद कर लिया. जो हत्या की कोशिश में इस्तेमाल किए जाने थे. वहीं, घर के अंदर के कैमरे डिसेबल मिले, लेकिन पड़ोसियों के कैमरे ने पूरा सच सामने लाकर रख दिया.
वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार, तलाश है जारी
डॉ. विशाल ने अपनी पत्नी शिखा और उसके प्रेमी सौरभ के खिलाफ पुलिस में हत्या करने की कोशिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, दोनों आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम पर एसपी सिटी मानुष पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “डॉक्टर के बयान और सबूतों के आधार पर मामले की जांच तेजी से जारी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जाएगा”.

