UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम अब करवट लेने लगा है. वहीं प्रदेश में पड़ी बारिश के बाद कोहरे और ठंड का दौर शुरू हो गया है. राज्य के दोनों मंडलों में सुबह और रात के समय धुंध छाने लगी है. वहीं अब मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट आएगी. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 6 नवंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, दोनों मंडलों के विभिन्न जिलों में सुबह या देर रात को हल्का से मध्यम कोहरा दिखाई दे सकता है.
लखनऊ में सर्द हवाओं का दौर
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए सभी 75 जिलों को ग्रीन जोन में डाल दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा. लेकिन, दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ़ हो जाएगा. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
जानिए कैसा रहेगा मौसम
नोएडा में आज मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई जा रही है. सुबह के अलावा, दिन भर आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. गाजियाबाद में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. मेरठ, मथुरा, झांसी, ललितपुर, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, अमेठी, रामपुर, बरेली और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में आज सुबह हल्का कोहरा या धुंध छाई रहेगी. हालाँकि, दिन भर मौसम सामान्य रहेगा.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर PM Modi का संदेश, युवाओं को दिया खास संदेश

