UP Encounter: यूपी में बढ़ते अपराधों की वजह से एक बार फिर CM Yogi एक्शन मोड में आते हुए नजर आये हैं. एक बार फिर उन्होंने यूपी पुलिस की लगाम कस दी है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. वहीं 24 घंटे के अंदर अंदर यूपी पुलिस ने दो अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. जहां रविवार देर रात लखनऊ में कैब लुटेरा गुरुसेवक को पुलिस को ढेर किया वहीं सोमवार तड़के मेरठ में वांछित अपराधी शहजाद उर्फ निक्की को मार गिराया. यह मुठभेड़ मेरठ के सुरूरपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में हुई. शहजाद मूल रूप से मेरठ के बहसूमा इलाके का रहने वाला था.
शहजाद का इस तरह हुआ एनकाउंटर
जानकारी के मुताबिक शहजाद बलात्कार समेत कई अपराधों में वांछित था. वहीं पुलिस ने उस पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. जैसे ही पुलिस को इस अपराधी का ठिकाना मिला वैसे ही पुलिस ने उसे घेर लिया. जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई और वो ज़मीन पर ही ढेर हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
कुख्यात बदमाश गुरुसेवक का भी अंत
इसी के चलते लखनऊ में रविवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश और मारा गया. गुरुसेवक नाम के इस बदमाश पर एक हफ्ते में दो कैब ड्राइवरों का अपहरण कर उनकी बेरहमी से हत्या करने और उनकी कारें लूटने का आरोप था. इतना ही नहीं खबर ये भी है कि ये शख्स एक गैंग को लीड भी कर रहा था. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उस पर डेढ़ लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. आगरा एक्सप्रेसवे के पास पारा इलाके में रविवार देर रात हुई मुठभेड़ में वह मारा गया. पुलिस ने चोरी की कार भी बरामद कर ली है. मुठभेड़ के दौरान क्राइम टीम के इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट और पुलिस की गाड़ी में गोलियां लगीं.
Nepal से भारत भागकर आई खतरनाक महिला कैदी, क्राइम कुंडली जान पुलिसवालों के भी ‘थरथराने’ लगे हाथ-पैर!

