यूपी में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 45000 लोगों के लिए होमगार्ड की नौकरी, चेक करें अपनी योग्यता

Home Guard in UP : उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी. सरकार ने प्रतीक्षित होमगार्ड की भर्ती निकाली है, जानें पूरी डिटेल-

Published by sanskritij jaipuria

Home Guard in UP  : उत्तर प्रदेश में लंबे समय से प्रतीक्षित होमगार्ड भर्ती का रास्ता अब साफ हो गया है. राज्य सरकार ने 45 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए शासनादेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी गाइडलाइन भी तय कर दी गई हैं. इस भर्ती की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को सौंपी गई है.

भर्ती के लिए सबसे पहले जिलों से खाली पदों का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. ये प्रस्ताव होमगार्ड मुख्यालय के माध्यम से भर्ती बोर्ड को भेजा जाएगा. इसके बाद बोर्ड ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा. आवेदनों के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. सरकार ने भर्ती के लिए 18 से 30 साल तक की आयु सीमा निर्धारित की है.

चयन की प्रक्रिया

मेन सचिव राजेश कुमार सिंह द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार, रिटेन एग्जाम के बाद बोर्ड जिलावार मेरिट लिस्ट जारी करेगा. इसके बाद कैंडिडेट्स को शारीरिक मानक एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से गुजरना होगा. जो अभ्यर्थी सभी चरणों में सफल होंगे, उनकी फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी.

जिलों से भेजे जाने वाले प्रस्ताव में पुरुष और महिला दोनों के लिए खाली पदों की संख्या अलग-अलग बताई जाएगी. आरक्षण के प्रावधानों का भी पूरा पालन किया जाएगा.

कौन नहीं होंगे पात्र

आदेश के अनुसार, शारीरिक या मानसिक रूप से डिस्टर्ब, दिव्यांगज और सरकारी या अर्द्धसरकारी सेवाओं में कार्यरत लोग आवेदन के पात्र नहीं होंगे. इसके अलावा, जिन लोगों पर कोई आपराधिक मुकदमा चल रहा है या जिन्हें सरकार ने किसी पद से हटाया है, वे भी आवेदन नहीं कर सकेंगे. आवेदक का उसी जिले का मूल निवासी होना जरूरी है, जिसके लिए वो आवेदन करेगा.

गाइडलाइन की जरूरी बातें

 अभ्यर्थी के पास हाईस्कूल या समकक्ष योग्यता होना जरूरी है.
 एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को 1 से 3 तक अतिरिक्त अंक मिलेंगे.
 आपदा मित्र प्रमाणपत्र वालों को 3 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे.
 चार पहिया वाहन लाइसेंस पर 1 अंक अतिरिक्त मिलेगा.
 रिटेन एग्जाम 100 अंकों की ऑब्जेक्टिव एग्जाम होगें, जिसकी अवधि दो घंटे की होगी.
 परीक्षा का पाठ्यक्रम और प्रक्रिया भर्ती बोर्ड तय करेगा.
 लिखित परीक्षा और अतिरिक्त अंकों के बाद जिलावार मेरिट सूची बनेगी.
 कोई प्रतीक्षा सूची (Waiting List) नहीं तैयार की जाएगी.

Related Post

शारीरिक मानक

पुरुष उम्मीदवारों के लिए:

 सामान्य, एससी, ओबीसी: ऊंचाई कम से कम 168 सेमी
 एसटी वर्ग: ऊंचाई कम से कम 160 सेमी

महिला उम्मीदवारों के लिए:

 सामान्य, एससी, ओबीसी: ऊंचाई कम से कम 152 सेमी
 एसटी वर्ग: ऊंचाई कम से कम 147 सेमी
 सभी के लिए वजन न्यूनतम 40 किलोग्राम जरूरी होगा.

 

sanskritij jaipuria

Recent Posts

Khushi Mukherjee Controversy: 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले पर खुशी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ गलत मंशा नहीं..!

Khushi Mukherjee Controversy: सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर अब खुशी मुखर्जी ने चुप्पी…

January 20, 2026

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026