कौन है वो मां का प्रेमी जो निकला असली में कातिल? मासूम को क्यों बनाया निशाना?

कानपुर में 6 साल के मासूम के अपहरण और हत्या (Kidnapping and Murder) के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी, जो मृतक की मां का कथित प्रेमी (Mother Alleged Lover) था, जिसने मासूम की गला दबाकर हत्या की थी. पुलिस ने मुठभेड़ (Half Encounter) के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है, और अब मामले की गहन जांच की जा रही है.

Published by DARSHNA DEEP

Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, बर्रा थानाक्षेत्र के हरदेव नगर में एक 6 साल के मासूम बच्चे आयुष सोनकर की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपी शिवम सक्सेना को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. 

क्या है घटना का पूरा विवरण

मृतक मासूम आयुष सोनकर जिसकी आयु 6 साल बताई जा रही है, उसकी मां का प्रेमी मुख्य आरोप जिसका नाम शिवम सक्सेना जो पड़ोस में ही रहता था. आयुष का परिवार और आरोपी शिवम का परिवार एक ही मकान में किराए पर रहते थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिवम का आयुष की मां ममता के साथ प्रेम संबंध था. 

वारदात पर  डीसीपी साउथ ने दी जानकारी

वारदात पर  डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों परिवारों में पहले से ही विवाद हो चुके थे, और यह हत्या का एक संभावित वजह भी हो सकती है. 

आरोपी ने हत्या की कैसे बनाई योजना

शुक्रवार दोपहर आरोपी शिवम सक्सेना ने आयुष को चॉकलेट और टॉफी का लालच देकर घर के बाहर से अपने साथ ले गया और फिर आरोपी आयुष को ऑटो से पांडु नहर के पास ले गया जहां, उसने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को नहर किनारे फेंक दिया ताकी किसी को भी हत्या का शक न हो.

Related Post

पुलिस ने आरोपी का किया हाफ एनकाउंटर

परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें शिवम आयुष को अपने साथ ले जाता दिखा, लेकिन वापस अकेले लौटा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांडु नदी के पास तलाशी ली और मृतक आयुष का शव बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी शिवम सक्सेना हत्याकांड के बाद फरार हो गया था. लेकिन,  देर रात पुलिस को उसके शहर छोड़कर भागने की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस की टीम ने बिना देर किए उसकी तलाश शुरू कर दी और जब आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया. 

तो वहीं, दूसरी तरफ जवाबी कार्रवाई में आरोपी शिवम का हाफ एनकाउंटर किया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हत्या की वजह नहीं हो सकी साफ

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हत्या के पीछे क असली वजह पता लगाने में जुटी हुई है. जिसपर डीसीपी साउथ ने कहा है कि अब आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तभी हत्या के पीछे की असली वजह साफ हो सकेगी. तो वहीं, दूसरी तरफ इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और साथ ही लोगों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. 

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025