फरीदाबाद से प्रकाश अरुण की रिपोर्ट : जिस तरीके की भाषा का प्रयोग राहुल गांधी के मंचों से देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री की माता के लिए किए गए हैं, बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह बहुत कम है। पिछले 11 सालों में मोदी को ऐसी कौन सी गाली है जो कांग्रेस के लोगों ने नहीं दी है। यह कहना है केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का, दरअसल कृष्णपाल गुर्जर आज फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ विधानसभा पहुंचे जहां पर आज बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए ऑडिटोरियम की बड़ी सौगात मिली है। इसका लोकार्पण आज केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा किया गया।
मूलचंद शर्मा ने बड़ी सौगात दी
बल्लभगढ़ वासियो को आज बल्लभगढ़ के विधायक व हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बड़ी सौगात दी है। जिसमें लगभग 18 करोड़ की लागत से बनाए गए ऑडिटोरियम का आज लोकार्पण किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल सहित विधायक धनेश अदलखा मेयर प्रवीण बत्रा जोशी व अधिकारी गण मौजूद रहे।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी सौगात है जो ऑडिटोरियम के रूप में आज क्षेत्र के लोगों को मिली है जिसमें सामाजिक में धार्मिक कार्यक्रम भी कराये जा सकते हैं वही 11 सितंबर को फरीदाबाद के सूरजकुंड में होने वाली उत्तरी क्षेत्र परिषद की बैठक को लेकर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि 11 सितंबर को यह बैठक फरीदाबाद के सूरजकुंड में होने वाली है जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे और इसमें अलग-अलग आठ राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। वही फरीदाबाद को कैटल फ्री करने के सवाल पर विपुल गोयल ने कहा कि लगभग 10 महीने का समय सरकार को हुआ है और काफी हद तक हमने आवारा पशुओं को फरीदाबाद से उठाकर गौशाला में पहुंचने का काम किया है बहुत जल्द ही फरीदाबाद शहर आवारा पशु मुक्त करने की ओर काम कर रहे हैं।
ऑडिटोरियम उद्घाटन पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री
वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर ऑडिटोरियम उद्घाटन पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बल्लभगढ़ के लिए आज का दिन सौभाग्य का दिन है क्योंकि बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में बल्लभगढ़ के विकास को एक नई दिशा मिल रही है। लगातार हरियाणा के मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश और प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है तो वहीं बिहार में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने और राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द बोलने पर केंद्र मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि जिस भाषा का प्रयोग राहुल गांधी ने मंचों से किया है वह निंदनीय है देश के प्रधानमंत्री की मां के बारे में राहुल गांधी ने जो बोला है उसकी मैं निंदा करता हूं ।
फरीदाबाद महिलाओं के लिए सुरक्षित
साथ ही वही नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स ऑन वूमेन सेफ्टी 2025 की रिपोर्ट में फरीदाबाद को महिलाओं के लिए असुरक्षित बताया गया है जिसके सवाल पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद महिलाओं के लिए सुरक्षित है। जिसको लेकर फरीदाबाद पुलिस लगातार काम कर रही है।
जो रिपोर्ट दी गई है वह गलत है और फरीदाबाद ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में महिला पूरी तरीके से सुरक्षित है।

