CM Yogi Big Action: उत्तर प्रदेश में CM Yogi ने अफसरों को बड़ा झटका दे दिया है. दरअसल उन्होंने उत्तर प्रदेश में 46 IAS अधिकारियों के तबादले के बाद 27 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है. आईएएस अधिकारियों की सूची जारी होने के कुछ ही देर बाद पीसीएस अधिकारियों की सूची भी जारी कर दी गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तबादलों में वाराणसी के कई अधिकारी भी शामिल हैं.
वाराणसी में बड़ा एक्शन
जानकारी के मुताबिक यूपी की प्रशासनिक मशीनरी में मंगलवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. तीन मंडलायुक्तों, दस जिलों के डीएम, कई मुख्य विकास अधिकारियों और नगर आयुक्तों समेत 46 आईएएस अधिकारियों को बदलने के बाद एक बार फिर CM योगी ने बड़ा एक्शन लिया और 27 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. बताया जा रहा है दोनों तबादलों में वाराणसी के कई अधिकारी शामिल हैं. वाराणसी में तैनात तीन आईएएस अधिकारियों की ज़िम्मेदारी बदली गई है. मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त और विकास प्राधिकरण के वीसी बदले गए हैं. इसके साथ ही एएसडीएम, अपर नगर आयुक्त, अपर आयुक्त और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को भी बदला गया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
- अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), बाराबंकी को अपर आयुक्त, मुरादाबाद मंडल, मुरादाबाद नियुक्त किया गया है.
- निरंकार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), बाराबंकी को अपर जिलाधिकारी, बाराबंकी नियुक्त किया गया है.
- अजय कुमार, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, गोरखपुर को अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, गोरखपुर नियुक्त किया गया है.
- अपर जिलाधिकारी, जालौन, उपमा चतुर्वेदी को अपर जिलाधिकारी, जालौन नियुक्त किया गया है.
- अपर जिलाधिकारी (विकास/राजस्व), बागपत, मनोज वर्मा को सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, मुरादाबाद नियुक्त किया गया है.
- अपर जिलाधिकारी, मेरठ, दिलीप कुमार श्रीवास्तव को अपर आयुक्त, वाराणसी मंडल, वाराणसी नियुक्त किया गया है.
- उप जिला मजिस्ट्रेट, मिर्जापुर, अविनाश कुमार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, मिर्जापुर नियुक्त किया गया है.
- उप जिला मजिस्ट्रेट, कुशीनगर, रविशंकर कुमार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (भूमि/अ), अयोध्या नियुक्त किया गया है.
- उप जिला मजिस्ट्रेट, अयोध्या, सरजामी हैदर को अपर आयुक्त, विंध्याचल मंडल, मिर्जापुर नियुक्त किया गया है.
- विशेष कार्याधिकारी, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, गोविंद मौर्य को अपर आयुक्त, वाराणसी मंडल, वाराणसी नियुक्त किया गया है.
- मुख्य प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊ, शिवानंद मिश्रा को मुख्य प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
- उप जिला मजिस्ट्रेट, वाराणसी, अमित कुमार को अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, वाराणसी नियुक्त किया गया है.
- अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि/अ), कन्नौज, आर.के. सिंह को सचिव, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, मथुरा नियुक्त किया गया है.
- अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), कन्नौज, देवेंद्र सिंह को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), कन्नौज नियुक्त किया गया है.
- उप जिलाधिकारी, अयोध्या, विपुल धर को सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, सहारनपुर नियुक्त किया गया है.
- श्रीमती श्रद्धा चौधरी, उप जिलाधिकारी, वाराणसी को सहायक निदेशक, दुग्ध समिति लिमिटेड, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
- उप निदेशक, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, मथुरा, अरविंद कुमार सिंह को उप निदेशक, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, मथुरा नियुक्त किया गया है.
- सम्बद्ध राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, सुश्री ज्योति को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), लखनऊ नियुक्त किया गया है.
- मुख्य प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊ, बृजेश कुमार कौशल को मुख्य प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
- उप जिलाधिकारी, शाहजहांपुर, रवींद्र प्रताप को अपर जिलाधिकारी (वि/रा), शाहजहांपुर नियुक्त किया गया है.
- अम्बेडकर नगर के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार को अम्बेडकर नगर का अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नियुक्त किया गया है.
- हापुड़ की अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुश्री ज्योतिबाला को हापुड़ का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नियुक्त किया गया है.
- रामपुर के उप जिलाधिकारी आमोद कुमार को हापुड़ का अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नियुक्त किया गया है.
- अलीगढ़ के अपर जिलाधिकारी (नगर) अमित कुमार भदौरिया को अयोध्या का अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नियुक्त किया गया है.
- मुरादाबाद के नगर मजिस्ट्रेट विनय पाण्डेय को मुरादाबाद का नगर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
- मुरादाबाद की उप जिलाधिकारी श्रीमती संगीता देवी को मुरादाबाद का अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नियुक्त किया गया है.
- फिरोजाबाद के अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अरविन्द कुमार द्विवेदी को फिरोजाबाद का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नियुक्त किया गया है.
छठ पूजा के बाद अब बिहार से कैसे लौटें? सरकार ने पहले ही कर दिया इंतजाम, यहां देखें सारी डिटेल्स

