Categories: टेक - ऑटो

Arattai की TRP हुई डाउन… Whatsapp के आगे नहीं टिक पाया ये भारतीय ऐप, जानिए रैंक के मामले में कहा?

Arattai TRP Down : हाल ही में कुछ दिनों पहले एक ऐप आया था जिसका नाम है Arattai. ऐसी खबरे हैं कि इस ऐप का बोलबाला एक दम से कम हो गया है-

Published by sanskritij jaipuria

Arattai TRP Down : कभी भारत में व्हाट्सऐप का ऑप्शन मानी जा रही Arattai ऐप की लोकप्रियता अब तेजी से घटने लगी है. कुछ समय पहले तक ये ऐप गूगल प्ले स्टोर के टॉप फ्री कम्युनिकेशन ऐप्स की लिस्ट में पहले स्थान पर थी, लेकिन अब ये सातवें नंबर पर पहुंच गई है.

व्हाट्सऐप से नीचे पहुंची Arattai

Zoho कंपनी की ये ऐप लॉन्च के बाद बहुत तेजी से पॉपुलर हुई थी. लोगों को लगा था कि ये व्हाट्सऐप को कड़ी टक्कर देगी. लेकिन अब स्थिति उलट गई है गूगल प्ले स्टोर की नई लिस्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, और फेसबुक मैसेंजर जैसे ऐप्स ने इसे पीछे छोड़ दिया है.

वर्तमान में लिस्ट में –

1. स्नैपचैट पहले स्थान पर है
2. ट्रूकॉलर दूसरे पर
3. व्हाट्सऐप मैसेंजर तीसरे पर
4. व्हाट्सऐप बिज़ृनेस चौथे पर
5. टेलीग्राम पांचवें पर
6. फेसबुक मैसेंजर छठे पर
7. अरट्टई सातवें स्थान पर है

Related Post

अक्टूबर में थी नंबर वन

अरट्टई को चेन्नई की Zoho Corporation ने जनवरी 2021 में लॉन्च किया था. इस ऐप का मकसद था विदेशी ऐप्स के मुकाबले एक सुरक्षित और भारतीय विकल्प देना. इसने वॉयस नोट्स, वीडियो कॉलिंग और फाइल शेयरिंग जैसी सुविधाएं दीं. अक्टूबर 2025 में ये अचानक सुर्खियों में आई और भारत में नंबर वन ऐप बन गई थी. लेकिन अब इसकी चमक फीकी पड़ने लगी है.

एन्क्रिप्शन की कमी बनी कमजोरी

कई यूजर्स का कहना है कि ऐप में टेक्स्ट मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2E) की कमी है. जबकि ये सुविधा व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे ऐप्स में पहले से मौजूद है. हालांकि अरट्टई में वॉयस और वीडियो कॉल्स के लिए ये सिक्योरिटी मौजूद है, लेकिन टेक्स्ट चैट्स की सुरक्षा को लेकर यूजर्स असंतुष्ट हैं, यही कारण इसकी लोकप्रियता में गिरावट का एक बड़ा कारण माना जा रहा है.

ऐपल स्टोर पर अभी भी बरकरार है पकड़

गूगल प्ले स्टोर पर रैंकिंग गिरने के बावजूद, एप्पल ऐप स्टोर पर अरट्टई अभी भी टॉप सोशल मीडिया ऐप्स की लिस्ट में बनी हुई है. यहां इसने अब तक व्हाट्सऐप को भी पीछे छोड़ रखा है.

भविष्य क्या है?

Zoho के सीईओ श्रीधर वेम्बु ने हाल ही में कहा था कि ऐप में नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स पर काम जारी है. अब देखना ये है कि क्या ये नए अपडेट अरट्टई की लोकप्रियता को फिर से बढ़ा पाएंगे या ये ऐप चार दिन की चांदनी बनकर रह जाएगी.

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025