Yamaha Aerox E Announce: Yamaha Aerox E टू-व्हीलर के शौकीन लोगों के लिए एक खुशखबरी है कि यामाहा मोटर इंडिया ने आखिरकार अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की घोषणा कर दी है. कंपनी ने यामाहा एरॉक्स ई (Aerox E) को पेश किया है, जो फेमस एरॉक्स स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन है. इसका डिजाइन पहले वाले पेट्रोल मॉडल जैसा ही रखा गया है, लेकिन इंजन की जगह अब इसमें एक माडर्न इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है. ये स्कूटर खास तौर पर भारत की सड़कों और लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी ने बताया है कि इसकी कीमत पहली तिमाही 2026 (Q1 2026) में घोषित की जाएगी.
डिजाइन और मोटर की खासियतें
यामाहा एरॉक्स ई में 9.4 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 48 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करती है. ये मोटर एक 3 किलोवॉट-घंटे (kWh) की डुअल बैटरी से संचालित होती है. कंपनी का दावा है कि इन बैटरियों में हाई-एनर्जी सेल्स का उपयोग किया गया है, जिससे प्रदर्शन बेहतर और लंबा चलता है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज एक बार चार्ज करने पर लगभग 106 किलोमीटर बताई गई है. हालांकि चार्जिंग के ऑप्शन की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इसमें कई तरह के चार्जिंग मोड्स उपलब्ध होंगे. सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी बैटरी डिटैचेबल है यानी आप इसे निकालकर घर पर भी चार्ज कर सकते हैं.
राइडिंग मोड और फीचर्स
एरॉक्स ई में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं इको, स्टैंडर्ड और पावर. इसके अलावा इसमें एक खास बूस्ट फीचर भी है, जो जरूरत पड़ने पर तेज एक्सीलरेशन देता है. तंग जगहों में पार्किंग आसान बनाने के लिए इसमें रिवर्स मोड भी दिया गया है.
सुविधाओं की बात करें तो स्कूटर में स्मार्ट की सिस्टम और पांच इंच का टीएफटी (TFT) डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है.
सुरक्षा और तकनीक
यामाहा ने सुरक्षा पर भी ध्यान दिया है. एरॉक्स ई में सिंगल-चैनल एबीएस (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जिससे फिसलन भरी सड़कों पर भी बेहतर कंट्रोल मिलता है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,38,796 रखी गई है. कंपनी आने वाले समय में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित करने की योजना बना रही है, ताकि लोगों को चार्जिंग की सुविधा आसानी से मिल सके.
यामाहा एरॉक्स ई, कंपनी के लिए भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. इसका माडर्न डिजाइन, शक्तिशाली मोटर और उपयोगी फीचर्स इसे युवाओं और शहरी यात्रियों के लिए एक आकर्षक ऑप्शन बनाते हैं. अगर यामाहा अपने वादे पर खरी उतरती है, तो यह स्कूटर भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक मजबूत जगह बना सकता है.

