Categories: टेक - ऑटो

TVS Motor की बंपर कमाई! रिकॉर्ड तोड़ बिक्री और मुनाफा, जानिए कंपनी ने कैसे हासिल की 29% की ग्रोथ

TVS Motor Company ने इस साल का दूसरे क्वार्टर (जुलाई से सितंबर 2025) अपनी अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस के साथ पूरा किया है। कंपनी की आय, मुनाफा और सेल्स - तीनों रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं।

Published by Renu chouhan

TVS Motor Company ने इस साल का दूसरे क्वार्टर (जुलाई से सितंबर 2025) अपनी अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस के साथ पूरा किया है। कंपनी की आय, मुनाफा और सेल्स – तीनों रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं।

रिकॉर्ड रेवेन्यू में 29% की बढ़ोतरी
TVS Motor का ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹11,905 करोड़ रहा, जो पिछले साल (सितंबर 2024) के ₹9,228 करोड़ के मुकाबले 29% ज्यादा है। यह कंपनी के इतिहास का सबसे ऊँचा रेवेन्यू आंकड़ा है।

EBITDA और प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल
कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA (यानी ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले का मुनाफा) ₹1,509 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹1,080 करोड़ की तुलना में 40% की बढ़त दर्शाता है। EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 11.7% से 12.7% हो गया है, यानी 100 बेसिस पॉइंट की सुधार।

टैक्स से पहले मुनाफा (PBT) 37% बढ़ा
कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) ₹1,226 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹897 करोड़ था। यानी मुनाफे में 37% की बढ़ोतरी। हालांकि, इस क्वार्टर में कंपनी को निवेशों के मूल्य में बदलाव के कारण ₹31 करोड़ का नुकसान हुआ, जबकि पिछले साल इसी समय ₹23 करोड़ का फायदा हुआ था।

दोपहिया और तिपहिया वाहनों की सबसे बड़ी बिक्री
इस तिमाही में कंपनी ने कुल 15.07 लाख यूनिट्स बेचे, जो अब तक की सबसे बड़ी क्वार्टरली सेल है। पिछले साल यही आंकड़ा 12.28 लाख यूनिट्स था – यानी कुल 23% की ग्रोथ।

मोटरसाइकिल सेल्स: 20% की बढ़ोतरी के साथ 6.73 लाख यूनिट्स

स्कूटर सेल्स: 30% की बढ़ोतरी के साथ 6.39 लाख यूनिट्स

इंटरनेशनल बिज़नेस (दोपहिया): 31% की ग्रोथ, 3.63 लाख यूनिट्स

तीपहिया वाहन (3-Wheeler): 41% की बढ़ोतरी, 0.53 लाख यूनिट्स

Related Post

इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री में 7% की बढ़ोतरी
TVS ने EV सेगमेंट में भी बढ़त दर्ज की है। इस क्वार्टर में कंपनी ने 80,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेचे, जो पिछले साल के 75,000 यूनिट्स से 7% ज्यादा है। हालांकि, कंपनी ने बताया कि EV प्रोडक्शन में उपयोग होने वाले “मैगनेट” की कमी से थोड़ी दिक्कतें हैं, लेकिन स्थिति जल्द सुधरने की उम्मीद है।

हाफ-ईयर (6 महीने) का परफॉर्मेंस भी शानदार
अप्रैल से सितंबर 2025 तक कंपनी की कुल दोपहिया बिक्री 26.86 लाख यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 20% अधिक है। तीपहिया वाहनों की बिक्री 43% बढ़कर 0.98 लाख यूनिट्स हुई। कुल इंटरनेशनल बिज़नेस (दो और तीन पहिया दोनों) में 34% की ग्रोथ दर्ज की गई – यानी 7.52 लाख यूनिट्स की बिक्री।

कंपनी की कुल हाफ-ईयर रेवेन्यू ₹21,986 करोड़ रही, जो पिछले साल के ₹17,604 करोड़ से 25% ज्यादा है। मुनाफा (PBT) भी 36% बढ़कर ₹2,279 करोड़ रहा।

नए प्रोडक्ट लॉन्च – स्टाइल, पावर और टेक्नोलॉजी का तड़का
TVS ने पिछले तीन महीनों में चार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं – जो मार्केट में काफी पसंद किए जा रहे हैं।

TVS Orbiter (EV): एक स्मार्ट और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक व्हीकल, जो हर दिन की अर्बन राइडिंग को आसान और कनेक्टेड बनाता है।

TVS King Kargo HD EV: लॉजिस्टिक्स के लिए डिज़ाइन किया गया नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर — ताकत, जगह और सस्टेनेबिलिटी का मेल।

TVS NTORQ 150: भारत का पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर, जो स्पीड और परफॉर्मेंस के दीवानों के लिए बनाया गया है।

TVS Apache RTX: एडवेंचर और ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए बनाया गया प्रीमियम बाइक मॉडल।

इन चारों लॉन्च ने ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया है और कंपनी को शानदार रिस्पॉन्स मिला है।

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026