Categories: टेक - ऑटो

Skoda Slavia Facelift की पहली झलक! क्या भारत से पहले नेपाल में होगी लॉन्च?

इस टीजर को स्कोडा इंडिया ने नहीं, बल्कि स्कोडा नेपाल ने जारी किया है. इससे यह सवाल उठता है कि क्या भारत में बनने वाली ये कार नेपाल में पहले लॉन्च होगी? जबकि स्कोडा स्लाविया का प्रोडक्शन भारत में ही होता है और इसे नेपाल समेत अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है.

Published by Renu chouhan

इंटरनेट पर पहली बार स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट की तस्वीरें बिना किसी कवर के नजर आई हैं. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस टीज़र को स्कोडा इंडिया ने नहीं, बल्कि स्कोडा नेपाल ने जारी किया है. इससे यह सवाल उठता है कि क्या भारत में बनने वाली ये कार नेपाल में पहले लॉन्च होगी? जबकि स्कोडा स्लाविया का प्रोडक्शन भारत में ही होता है और इसे नेपाल समेत अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है.

डिजाइन में बड़े बदलाव, पहले से ज्यादा आकर्षक लुक
स्लाविया फेसलिफ्ट स्कोडा की “India 2.0” रणनीति का अहम हिस्सा रही है. यह MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनी है और वियतनाम, नेपाल जैसे देशों में भी इसकी एक्सपोर्ट होती है. अब जो तस्वीर सामने आई है, उसमें कई बड़े डिजाइन अपडेट देखने को मिल रहे हैं. कार के दरवाजों का साइज और शेप बदल गया है, अब ये पहले की तरह सिंगल-कर्व नहीं हैं. इससे साफ पता चलता है कि दरवाजों के चारों ओर के सभी मेटल पैनल नए हैं.

पीछे की लाइट्स को भी नया डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें स्टाइलिश LED इंडिकेटर्स दिखते हैं. बीच में बड़ा SKODA बैजिंग है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है. रियर बंपर में भी बदलाव हुआ है – अब इसमें क्रोम पट्टी नहीं है और फॉक्स ट्विन-एग्जॉस्ट डिजाइन नजर आता है, जो इसे स्पोर्टी बनाता है.

Related Post

गाड़ी में दिख सकते हैं नए फीचर्स और मजबूत डिजाइन
नई स्कोडा स्लाविया में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और रियर डिस्क ब्रेक्स देखने को मिल सकते हैं. हालांकि सामने का हिस्सा (फेशिया) अभी तक रिवील नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह स्पोर्टी और दमदार अपील के साथ आएगा.

लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) मिलने की उम्मीद है, जिससे ड्राइविंग और भी सेफ और आसान हो जाएगी. अंदरूनी हिस्से (इंटीरियर) में भी कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं जैसे — नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर और बेहतर सीट मटेरियल. इंजन की बात करें तो इसमें बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसमें पहले वाले ही 1.0L TSI और 1.5L TSI इंजन मिलेंगे, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस और माइलेज देते हैं.

क्या नेपाल में पहले लॉन्च होगी स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट?
यह कार भारत के महाराष्ट्र में स्थित कंपनी की फैक्ट्री में ही बनेगी, नेपाल में नहीं. इसलिए स्कोडा नेपाल द्वारा इसकी तस्वीरें शेयर करना काफी सरप्राइजिंग है. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी लॉन्चिंग पहले भारत में ही होगी, और फिर इसे नेपाल में बेचा जाएगा. संभावना है कि यह कार 2026 में भारत में लॉन्च हो जाएगी. इससे C+ सेडान सेगमेंट में स्कोडा की पकड़ और भी मजबूत हो जाएगी और यह कार होंडा सिटी और हुंडई वर्ना को कड़ी टक्कर दे सकती है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026