Categories: टेक - ऑटो

अब बाइक पर नहीं लगेगी जंग! जानिए वो आसान तरीके जिससे सालों तक चमकेगी आपकी मोटरसाइकिल

जंग लगने की सबसे बड़ी वजह होती है नमी और गंदगी. अगर आपकी बाइक बारिश में भीग गई है या कीचड़ भरे रास्तों से गुजरी है, तो उसे तुरंत धो लें. लेकिन सिर्फ धोना काफी नहीं है- उसे पूरी तरह सुखाना भी जरूरी है. गीली बाइक को सूखे और मुलायम कपड़े से पोंछें. खास ध्यान दें उन हिस्सों पर जहां पानी जमा हो सकता है- जैसे कि इंजन, नट-बोल्ट, चेन कवर और व्हील एरिया. अगर बाइक लंबे समय तक गीली रहती है, तो वहीं से जंग की शुरुआत होती है.

Published by Renu chouhan

हर बाइक राइडर चाहता है कि उसकी मोटरसाइकिल हमेशा नई जैसी चमकती रहे, लेकिन मौसम, धूल और नमी (Moisture) के कारण बाइक के मेटल पार्ट्स पर धीरे-धीरे जंग (Rust) जमने लगती है. यह जंग न सिर्फ बाइक की खूबसूरती खराब करती है, बल्कि इंजन, बोल्ट्स और फ्रेम जैसे मेटल पार्ट्स को कमजोर भी बना देती है. जंग लगने के बाद बाइक की लाइफ घट जाती है, और आपको बार-बार पार्ट्स बदलवाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. इसलिए, अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक सालों-साल चलती रहे और हमेशा चमके, तो उसे जंग से बचाना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कैसे!

बाइक को हमेशा साफ और सूखा रखें
जंग लगने की सबसे बड़ी वजह होती है नमी और गंदगी. अगर आपकी बाइक बारिश में भीग गई है या कीचड़ भरे रास्तों से गुजरी है, तो उसे तुरंत धो लें. लेकिन सिर्फ धोना काफी नहीं है- उसे पूरी तरह सुखाना भी जरूरी है. गीली बाइक को सूखे और मुलायम कपड़े से पोंछें. खास ध्यान दें उन हिस्सों पर जहां पानी जमा हो सकता है- जैसे कि इंजन, नट-बोल्ट, चेन कवर और व्हील एरिया. अगर बाइक लंबे समय तक गीली रहती है, तो वहीं से जंग की शुरुआत होती है.

वैक्स और पॉलिश से करें सुरक्षा
वैक्स बाइक की बॉडी पर एक सुरक्षात्मक परत (Protective Layer) बनाती है. जब आप बाइक पर वैक्स या पॉलिश लगाते हैं, तो यह पानी को मेटल के संपर्क में आने से रोकती है. इससे नमी अंदर नहीं जाती और जंग बनने की संभावना खत्म हो जाती है. बाइक के पेंट वाले हिस्सों पर वैक्स लगाएं और क्रोम पार्ट्स (जैसे एग्जॉस्ट पाइप या मिरर) पर पॉलिश करें. इससे आपकी बाइक न केवल चमकेगी बल्कि धूप, बारिश और धूल से भी सुरक्षित रहेगी. मार्केट में कई अच्छी ऑटोमोटिव वैक्स और मेटल पॉलिश मिलती हैं, जिन्हें ऑनलाइन भी आसानी से खरीदा जा सकता है. नियमित अंतराल पर इनका इस्तेमाल आपकी बाइक की उम्र बढ़ा देता है.

Related Post

पार्किंग का भी रखें ध्यान
अगर आप अपनी बाइक को लंबे समय तक पार्क करते हैं, तो कोशिश करें कि वह छांव या शेड वाली जगह पर खड़ी हो. धूप और बारिश में खुली बाइक जल्दी जंग खा सकती है. इसके अलावा, अगर आप बाइक को लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो उसे कवर से ढककर रखें. यह कवर बाइक को नमी और धूल से बचाता है और पेंट की शाइन भी बनाए रखता है.

ऑइलिंग और लुब्रिकेशन करें
कई बार बाइक के मूविंग पार्ट्स जैसे चेन, गियर लीवर या फुटपेग्स में जंग लग जाती है. इससे उनका मूवमेंट प्रभावित होता है. इसलिए, इन हिस्सों पर समय-समय पर ऑइलिंग या लुब्रिकेशन जरूर करें. अच्छी क्वालिटी का चेन लुब्रिकेंट या मल्टी-पर्पज़ स्प्रे इस्तेमाल करें. यह न सिर्फ जंग से बचाता है बल्कि बाइक के पार्ट्स को स्मूथ और लॉन्ग-लास्टिंग बनाता है.

बाइक को नियमित रूप से चलाते रहें
अगर आपकी बाइक लंबे समय तक स्टैंड पर रहती है, तो मेटल पार्ट्स पर ऑक्सीकरण (Oxidation) बढ़ जाता है जिससे जंग लगने लगती है. इसलिए कोशिश करें कि आप अपनी बाइक को हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर चलाएं. चलती हुई बाइक के पार्ट्स पर हवा और ऑइल का नेचुरल मूवमेंट होता है, जिससे जंग बनने की संभावना कम हो जाती है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026