हर साल Samsung की Galaxy S सीरीज़ को सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है. अब Samsung Galaxy S26 Series का भी लोगों में जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung फरवरी 2026 में अपना नया फ्लैगशिप लॉन्च करेगा. इस बार कंपनी ने S26 Edge को बंद करने और केवल S26 Plus और S26 Ultra पर फोकस करने का फैसला किया है.
डिज़ाइन में होगा बड़ा बदलाव
Samsung Galaxy S26 सीरीज़ में इस बार डिज़ाइन पूरी तरह नया देखने को मिलेगा. S26 Ultra में पहले से ज़्यादा राउंड कॉर्नर्स और नया S Pen डिज़ाइन दिया जा सकता है. फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल भी बदले जा सकते हैं. इस बार अलग-अलग कैमरा कटआउट्स की जगह एक यूनिफाइड कैमरा पैनल मिलेगा. Samsung S26 Ultra का एक खास ऑरेंज कलर वेरिएंट भी आने की चर्चा है, जो iPhone 17 Pro जैसा होगा.
पावरफुल प्रोसेसर और AI अपग्रेड्स
कंपनी ने कंफर्म किया है कि S26 सीरीज़ में AI, कैमरा और प्रोसेसर में बड़े बदलाव होंगे. Samsung कुछ देशों में Exynos 2600 SoC का इस्तेमाल करेगी, जो 2nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना होगा – इससे परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों बढ़ेंगी. बाकी देशों में Samsung Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल करेगी, जो इस समय का सबसे एडवांस प्रोसेसर है.
कैमरा होगा पहले से कई गुना बेहतर
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Samsung Galaxy S26 सीरीज़ किसी तोहफे से कम नहीं. S26 Ultra में 200MP का नया कैमरा सेंसर दिया जाएगा जो हाई-क्वालिटी फोटो कैप्चर करेगा. इसका 3x टेलीफोटो लेंस अब 12MP का होगा. वहीं S26 और S26 Plus में 50MP मेन और अल्ट्रा-वाइड कैमरा, साथ में 12MP टेलीफोटो सेंसर देखने को मिलेंगे.
डिस्प्ले होगा और भी शानदार
Samsung अपने M14 AMOLED डिस्प्ले पैनल्स पर काम कर रही है, जिससे ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी में काफी सुधार होगा. Galaxy S26 Ultra में प्राइवेसी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी भी होगी, जिससे सार्वजनिक जगहों पर फोन की स्क्रीन पर दिख रही जानकारी दूसरों को नजर नहीं आएगी.
बढ़ेगी बैटरी पावर – अब ज़्यादा चलेगा फोन
Samsung Galaxy S26 Ultra की बैटरी कैपेसिटी अब 5,400mAh तक बढ़ाई जा सकती है. पहले के मॉडल्स में यह सिर्फ 5,000mAh थी. S26 Plus में 4,900mAh और S26 बेस मॉडल में 4,300mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है. इससे फोन की चार्जिंग और बैकअप दोनों में सुधार देखने को मिलेगा.
लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी
Samsung Galaxy S26 सीरीज़ का लॉन्च इवेंट 25 फरवरी 2026 को सैन फ्रांसिस्को में होने की संभावना है. कंपनी ने लॉन्च डेट को थोड़ा आगे इसलिए बढ़ाया है क्योंकि इस बार Edge वेरिएंट को कैंसिल कर दिया गया है. कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी ने कुछ नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत Galaxy S25 के समान (₹80,999 से शुरू) रह सकती है.

