Categories: टेक - ऑटो

Phone Expiry Date: क्या फोन की भी होती है एक्सपायरी डेट, जानें- कैसे लगेगा पता?

Phone Expiry Date: अक्सर लोगों के मन में एक सवाल आता है कि जैसे खाने-पीने की सामान की एक्सपायरी डेट होती है क्या वैसे ही फोन की भी होती है. आइए जानते हैं-

Published by sanskritij jaipuria

Phone Expiry Date: हम जब भी कोई सामान खरीदते हैं चाहे खाना पकाने का तेल हो या दवाई उस पर एक्सपायरी डेट जरूर लिखी मिलती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस मोबाइल फोन को आप सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी भी कोई एक्सपायरी होती है या नहीं? ये सवाल कई लोगों के मन में आता है, पर इसका जवाब उतना सीधा नहीं है.

फोन के डिब्बे पर केवल ये बताया जाता है कि वो कब बना है. लेकिन ये नहीं बताया जाता कि वो कब तक चलेगा. असल में मोबाइल कंपनियां फोन की कोई आधिकारिक “एक्सपायरी डेट” तय नहीं करतीं. इसलिए फोन कितने साल चलेगा, ये कई बातों पर निर्भर करता है.

फोन की उम्र किन बातों पर तय होती है?

 1. सुरक्षा अपडेट्स मिलना बंद हो जाना

ये मोबाइल की उम्र तय करने का सबसे बड़ा कारण है. अगर आपका फोन 3–4 साल पुराना हो चुका है और अब कंपनी की तरफ से सिक्योरिटी अपडेट्स मिलना रुक गए हैं, तो ये खतरे का संकेत है. बिना सुरक्षा अपडेट वाला फोन आसानी से हैक हो सकता है, इसमें आपकी निजी जानकारी और बैंकिंग से जुड़ा डेटा भी खतरे में पड़ सकता है. आजकल कुछ कंपनियां 3 साल तक अपडेट देती हैं, जबकि कुछ 5 साल तक. इसके बाद फोन तकनीकी रूप से पुराना माना जाने लगता है.

 2. ऐप सपोर्ट का खत्म होना

हाल ही में कुछ लोगों ने बताया कि एंड्रॉयड 11 या उससे पुराने सिस्टम पर चल रहे फोन्स में SBI Yono ऐप काम नहीं कर रहा. बैंक ने साफ कहा कि पुराने सिस्टम को अपडेट नहीं मिलता, इसलिए उनमें सुरक्षा खतरा बढ़ जाता है. इस तरह जब ऐप्स पुराने सिस्टम पर काम करना बंद कर दें, तब भी फोन बदलने का समय आ जाता है.

iPhone की उम्र कैसे तय होती है?

Apple अपने पुराने iPhones को एक समय बाद “विंटेज” और फिर “ऑब्सलीट” की कैटेगरी में डालता है.

Related Post

 विंटेज (Vintage)

 जब किसी iPhone मॉडल की बिक्री बंद हुए 5 साल से ज्यादा और 7 साल से कम समय हो गया हो. इस समय पर कंपनी उस मॉडल के लिए सपोर्ट धीरे-धीरे कम कर देती है.

 ऑब्सलीट (Obsolete)

 7 साल से ज्यादा पुराने iPhones को Apple पूरी तरह सपोर्ट देना बंद कर देता है. ऐसे फोन के पार्ट्स भी मिलना मुश्किल हो जाता है और सर्विस सेंटर में रिपेयर ऑप्शन सीमित हो जाते हैं.

तो फोन कब बदलना चाहिए?

आप निम्न स्थितियों में फोन बदलने पर विचार कर सकते हैं:

 फोन को सिक्योरिटी अपडेट मिलना बंद हो गया हो.
 जरूरी ऐप्स काम न कर रहे हों.
 फोन बार-बार हैंग हो या बैटरी जल्दी खत्म हो रही हो.
 स्टोरेज और परफॉर्मेंस आपकी जरूरतें पूरी न कर पा रहे हों.

फोन की कोई लिखी हुई एक्सपायरी डेट नहीं होती, लेकिन उसकी तकनीकी उम्र होती है. सुरक्षा अपडेट्स, ऐप सपोर्ट और परफॉर्मेंस इन तीन बातों से तय होता है कि आपका फोन कब बदलने का सही समय है.
 

sanskritij jaipuria

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 11 दिसंबर, गुरुवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 11 दिसंबर, गुरुवार का दिन है. इस दिन पौष माह के…

December 11, 2025

शेख हसीना को वापस लाने पर नहीं बनी सहमति, बांग्लादेश अब करने जा रहा ये काम; क्या भारत मान लेगा ढाका की बात?

Sheikh Hasina News:बांग्लादेश के विदेशी मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कहा कि सरकार…

December 11, 2025