Oppo Reno 15 Series: ओप्पो रेनो 15 सीरीज भारत में लॉन्च के लिए तैयार है. ओप्पो की इस आने वाली मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज के आने वाली महीने में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस सीरीज स जुड़ी कई खबर हाल ही में सामने आई है. इस आगामी सीरीज में तीन फोन शामिल होने उम्मीद है. ओप्पो रेनो 15 प्रो और ओप्पो रेनो 15 मिनी. यह नई सीरीज हाल ही में लॉन्च हुई ओप्पो रेनो 14 सीरीज का अपग्रड होगी.
गीकबेंच पर लिस्ट
ओप्पो रेनो 15 को सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच पर देखा गया है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8450 चिपसेट के साथ आएगा. लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज के बाकी दो फोन में भी यही प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है. गीकबेंच पर रेनो 15 को सिंगल-कोर टेस्ट में 1,668 और मल्टी-कोर टेस्ट में 6,274 स्कोर मिला है. यह फोन एंड्रॉइड 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलेगा और इसमें 16GB रैम भी होगी.
मिलेंगे ये दमदार फीचर्स!
पिछले लीक्स के अनुसार ओप्पो रेनो 15 सीरीज अगले महीने दिसंबर में लॉन्च हो सकती है. रेनो 15 प्रो और रेनो 15 मिनी में क्रमशः 6.78-इंच और 6.32-इंच 1.5K रेज़ोल्यूशन डिस्प्ले हो सकता है. रेनो 15 में 6.59-इंच डिस्प्ले हो सकता है. तीनों फोन मेटल फ्रेम के साथ आ सकते है. ये IP68 और IP69 रेटिंग वाले भी हो सकते है. जो पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित करते है.
इस सीरीज के प्रो मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट हो सकता है. फोन में 6,500mAh की बैटरी हो सकती है जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में 200MP का मुख्य कैमरा होने की उम्मीद है. इसके अलावा इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप कैमरा भी हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा भी मिलने की उम्मीद है.

