Categories: टेक - ऑटो

Hyundai Venue Vs Kia Sonet: कौन सी SUV आपके लिए सही है? इंजन, कीमत और फीचर्स तक जानें सबकुछ

Hyundai Venue Vs Kia Sonet: आज-कल अगर आप कार लेने का सोच रहे हैं तो SUV खरीदना बेस्ट है. आज हम आपको Hyundai Venue Vs Kia Sonet में अंतर बताएंगे जिसे आप खरीद कर खुश होंगे तो आइए जानते हैं-

Published by sanskritij jaipuria

Hyundai Venue Vs Kia Sonet: भारतीय बाजार में छोटी और मिड-साइज SUVs की काफी मांग है. खासकर चार मीटर से कम लंबाई वाली SUVs बहुत फेमस हैं. इस सेगमेंट में Hyundai और Kia की गाड़ियां मेन हैं. हाल ही में Hyundai ने अपनी नई जेनरेशन Venue लॉन्च की है, जिसका मुकाबला सीधे तौर पर Kia Sonet से होगा.

हम आपको दोनों SUVs के फीचर्स, इंजन और कीमत की तुलना बताएंगे ताकि आप समझ सकें कि कौन सी SUV आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है.

फीचर्स की तुलना

Hyundai Venue:
नई जेनरेशन Venue कई मॉडर्न फीचर्स के साथ आती है. इसमें ट्विन हॉर्न LED DRLs, क्वाड बीम LED हेडलैम्प्स, रियर होराइजन LED टेल लैंप, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल और रूफ रेल्स जैसी खूबियां हैं. इसके अलावा इसमें 12.3-इंच की कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल-टोन लेदर सीट्स, इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, रियर AC वेंट्स और मून व्हाइट एम्बियंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.

Kia Sonet:
Sonet में भी कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें LED लाइट्स, डुअल-टोन एक्सटीरियर, 16 इंच अलॉय व्हील्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, बोस ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरिफायर और रियर AC वेंट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

Hyundai Venue:
Venue में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं.

 1.2 लीटर पेट्रोल एमपीआई: 61 किलोवाट पावर, 114.7 न्यूटन मीटर टॉर्क, 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन.
 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल: 88.3 किलोवाट पावर, 172 न्यूटन मीटर टॉर्क, 6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन.
 1.5 लीटर डीजल: 85 किलोवाट पावर, 250 न्यूटन मीटर टॉर्क, 6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक.

Kia Sonet:
Sonet में भी तीन इंजन ऑप्शन हैं:

 1.2 लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल
 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल
 1.5 लीटर CRDi डीजल

इनके साथ मैनुअल, IMT, डीसीटी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलते हैं.

कीमत

Hyundai Venue: Venue की एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 15.69 लाख रुपये तक जाती है.

Kia Sonet: Sonet की कीमत 7.30 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट 14 लाख रुपये में उपलब्ध है.

दोनों SUVs अपने-अपने तरीके से मजबूत हैं. Hyundai Venue प्रीमियम और मॉडर्न फीचर्स के लिए बेहतर है, जबकि Kia Sonet थोड़ी कम कीमत में अच्छे फीचर्स और इंजन ऑप्शन देती है.

sanskritij jaipuria

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026