Categories: टेक - ऑटो

Diwali Dhamaka! Motorola G96 अब सिर्फ ₹12,000 में, जानिए कहां मिल रहा है इतना बड़ा ऑफर

फ्लिपकार्ट पर इस समय Big Billion Days Diwali Sale चल रही है, जिसमें मिड-बजट स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है. अगर आप 15 हजार रुपये के अंदर एक दमदार फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Motorola G96 आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

Published by Renu chouhan

फ्लिपकार्ट पर इस समय Big Billion Days Diwali Sale चल रही है, जिसमें मिड-बजट स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है. अगर आप 15 हजार रुपये के अंदर एक दमदार फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Motorola G96 आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

Motorola G96- पावर और परफॉर्मेंस का कॉम्बो
मोटोरोला ने इस साल जुलाई में Motorola G96 लॉन्च किया था. यह फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसे Motorola G85 5G के अपग्रेड के रूप में पेश किया है, जिसमें कैमरा और प्रोसेसर दोनों बेहतर किए गए हैं.

Diwali Sale में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट
Motorola G96 दो वेरिएंट में आता है-
• 8GB RAM + 128GB
• 8GB RAM + 256GB

Related Post

इसकी लॉन्च कीमत क्रमशः ₹20,999 और ₹22,999 थी. लेकिन Flipkart Diwali Sale में इसे अब सिर्फ ₹15,999 से शुरू होने वाले प्राइस पर खरीदा जा सकता है- यानी ₹5,000 की सीधी छूट. इसके अलावा, अगर आप SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको अतिरिक्त ₹1,000 का डिस्काउंट भी मिलेगा. अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं और वह ₹3,000 तक का वैल्यू दे देता है, तो आप यह नया Motorola G96 सिर्फ ₹12,000 में खरीद सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की हालत पर निर्भर करेगी.

Motorola G96 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.67-इंच का FHD+ 10-bit 3D Curved Display दिया गया है. यह स्क्रीन 144Hz Refresh Rate और 1600 nits Brightness सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass की सुरक्षा भी दी गई है. Motorola G96 को Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस किया गया है. इसमें 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज है. फोन Android 15 बेस्ड Hello UI पर चलता है. कंपनी इस फोन के साथ 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स भी दे रही है.

फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है- 50MP Sony Lytia 700C मेन कैमरा (OIS के साथ) और 8MP सेकेंडरी कैमरा. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Motorola G96 में 5500mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी पानी और धूल से सुरक्षित है. इसमें In-Display Fingerprint Sensor, Dolby Atmos सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Breast Implant: स्तन फटने से लेकर इन्फेक्शन तक का डर! यूं ही नहीं Sherlyn Chopra ने हटवाया ब्रेस्ट इम्प्लांट, कितना है खतरनाक?

Breast Implant Side Effects: ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन एक सर्जरी है जिससे ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जाता…

December 5, 2025

Longest Train Journey: भारत के सबसे लंबे रेल मार्ग का करें वर्चुअल टूर, 75 घंटों में कवर करते हैं 9 राज्य

Train Journey: क्या आपने कभी ऐसी ट्रेन जर्नी के बारे में सुना है जो 75…

December 5, 2025

Dhurandhar के नेगेटिव कैंपेन पर भड़कीं यामी गौतम, कहा- राक्षस सबको काटेगा, इंडस्ट्री को दीमक…

Yami Gautam on Dhurandhar Controversy: रणवीर सिंह स्टारर खूब सारी कंट्रोवर्सी के बीच सिनेमाघरों में…

December 5, 2025

Parenting Tips: बच्चों को उल्टी दस्त आने पर क्या करें? पीडियाट्रिशियन ने बताया इसे ठीक करने का आसान तरीका

Parenting Tips: पीडियाट्रिशियन कहती हैं, जब बच्चे को उल्टी-दस्त, फीवर, स्टमक इंफेक्शन हो सकता है.…

December 5, 2025