Upcoming Cars 2025 : अगर आपको गाड़ियों का शौक है और खासकर आपको अगर SUV पसंद है तो ये लेख आपके लिए हो सकता है. एसयूवी की गाड़िया अक्सर लोगों की पसंद रहती है. इन दिनों लोगों की डिमांड SUV को लेकर काफी बढ़ गई है. ऐसे में कंपनी लोगों की पसंद को नजर में रखते हुए नई गाड़िया लॉन्च कर रही हैं. आज हम आपको बताएंगे की आने वाले समय में कौन सी तमाम गाड़िया आने वाली हैं जो आप खरीद सकते हैं-
1. Mahindra XEV 9S
महिंद्रा की स्कॉर्पियो और थार जैसी गाड़ियों को लोग अक्सर पसंद करते हैं. अपनी पहचान को बनाए रखने के लिए ताकि लोग इसे खरीदते रहे इसलिए कंपनी एक नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. जिस एसयूवी की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि Mahindra XEV 9S है. इस कार को आने वाली 27 तारीख को लॉन्च किया जाएगा. ये कार महिंद्रा की पहली 7 सीटर कार होगी. इस कार के दाम की बात करें तो ये लगभग 21 लाख हो सकती है.
इस कार में आपको शानदार प्रीमियम कैबिन मिलेगा, जिसमें ट्रिपल स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), बायडायरेक्शनल चार्जिंग जैसे दमदार फीचर्स होंगे. वहीं इस कार की रेंज की बात करें तो ये 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देती है.
2. Maruti Suzuki e Vitara
ये मारुती सुजुकी भी एक एसयूवी लॉन्च करने वाली है और ये उनकी पहली इलेक्ट्रिक SUV. खबरों की मानें तो इसे दिसंबर में पेश किया जाएगा. इस कार को सुजुकी इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. इस कार में 2 बैटरी पैक ऑप्शंस होंगे. इस कार से 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस कार की कीमत लगभग 17 लाख से 23 लाख के बीच में हो सकती है.
3. New Gen Renault Duster
एक और एसयूवी आ रही है जिसका नाम है रेनॉल्ट डस्टर कार. ये भारत में फिर से नए और दमदार फीचर्स के साथ वापसी कर रही है. ये कार CMF-B आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी. इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा रहा है और बाद में इसमें हाईब्रिड सिस्टम की भी उम्मीद है. इस कार के फीचर्स बेहद कमाल के हैं और एक दम शानदार इंटीकियर है. इस कार का दाम लगभग 12 लाख से 20 के बीच में है.
4. New Tata Sierra
टाटा सिएरा जो पहले आया करती थी एर बार फिर नए अपडेटेड वर्जन के साथ लौट रही है. ये कार भारत में 25 नवंबर को आएगी. कंपनी ने इसके लॉन्च डेट के बारे में बता दिया है. ये कार इलेक्ट्रिक (EV) और ICE (पेट्रोल/डीजल) दोनों ऑप्शन के साथ आएगी. इस कार में टाटा का 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलने की संभावना है. इस कार का आईस वर्जन पहले आएगा और फिर इलेक्ट्रिक वेरिएंट आएगा. इस कार का EV वर्जन 500 किलोमीटर की रेंज देता है और ये 2026 तक आ सकता है. इस कार का दाम 15 से 25 लाख है.

