एलन मस्क का नया सपना: रोबोट्स से खत्म होगी गरीबी, हर घर में आएगा Optimus

इस बार उन्होंने कार या सोलर एनर्जी की बात नहीं की, बल्कि एक ऐसे भविष्य की कल्पना की है जहां गरीबी नाम की चीज ही नहीं रहेगी. मस्क का कहना है कि उनकी कंपनी का नया मिशन है- “Sustainable Abundance” यानी टिकाऊ समृद्धि.

Published by Renu chouhan

टेस्ला के मालिक और अरबपति एलन मस्क ने फिर एक बड़ा बयान दिया है. इस बार उन्होंने कार या सोलर एनर्जी की बात नहीं की, बल्कि एक ऐसे भविष्य की कल्पना की है जहां गरीबी नाम की चीज ही नहीं रहेगी. मस्क का कहना है कि उनकी कंपनी का नया मिशन है- “Sustainable Abundance” यानी टिकाऊ समृद्धि. और इस लक्ष्य को पूरा करने की कुंजी है- रोबोट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI).

अब टेस्ला की पहचान सिर्फ इलेक्ट्रिक कार नहीं, बल्कि “Optimus” रोबोट होगा
टेस्ला की हालिया तिमाही बैठक में मस्क ने खास तौर पर अपने Optimus Humanoid Robot के बारे में बात की. हालांकि इस रोबोट को अब तक सिर्फ कुछ डेमो में ही देखा गया है- जैसे पॉपकॉर्न परोसते हुए- लेकिन मस्क का कहना है कि यह रोबोट दुनिया को बदलने वाला है. उन्होंने कहा, “हम टेस्ला का मिशन अब सिर्फ ऊर्जा तक सीमित नहीं रखना चाहते. हमारा लक्ष्य है ‘Sustainable Abundance’, जहां हर व्यक्ति के पास जरूरी सुविधाएं हों, और गरीबी खत्म हो.”

मस्क का दावा – रोबोट्स करेंगे सर्जरी, देंगे बेहतर हेल्थकेयर
एलन मस्क ने कहा कि भविष्य में यह Optimus रोबोट डॉक्टर या सर्जन की तरह काम कर सकेगा. “कल्पना कीजिए, अगर हर इंसान के पास एक शानदार सर्जन जैसा रोबोट हो, जो हर समय मदद के लिए तैयार हो!” यह विचार सुनने में फिल्म जैसा लगता है, लेकिन मस्क के मुताबिक यह पूरी तरह संभव है.

2026 में आएगा नया वर्जन – हर साल बनेगा 10 लाख रोबोट!
अभी Optimus रोबोट विकास के दौर में है, लेकिन मस्क ने बताया कि Optimus Version 3 साल 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. उनका लक्ष्य है कि हर साल एक मिलियन (10 लाख) रोबोट तैयार किए जाएं. मस्क ने कहा, “Optimus दुनिया का सबसे बड़ा प्रोडक्ट बन सकता है. इसे बनाना मुश्किल है, लेकिन इसका असर पूरी मानवता पर पड़ेगा.”

Related Post

मस्क की शर्त – “रोबोट आर्मी” बनाने के लिए चाहिए कंट्रोल और फंडिंग
मस्क ने यह भी कहा कि उन्हें “रोबोट आर्मी” यानी लाखों रोबोट बनाने का विचार तभी सही लगेगा जब उन्हें टेस्ला पर और कंट्रोल मिलेगा. इसी वजह से उन्होंने शेयरहोल्डर्स से नया CEO पे पैकेज (करीब $1 ट्रिलियन तक) पास करने की बात की.

रोबोट्स से खत्म होगा काम का बोझ?
मस्क का सपना है कि ऑटोमेशन और AI इंसानों को रोजमर्रा के कामों से आजाद कर देंगे. फ्यूचरिस्ट्स सालों से इस कल्पना पर चर्चा कर रहे हैं- एक ऐसा भविष्य जहां इंसान सिर्फ सोचें और रोबोट सब करें. हालांकि, फिलहाल ऐसा भविष्य दूर लगता है, क्योंकि Optimus अभी असेंबली लाइन पर ही है.

क्या सच में रोबोट्स खत्म करेंगे गरीबी या बढ़ाएंगे असमानता?
एलन मस्क का विजन सुनने में बहुत शानदार है, लेकिन कई विशेषज्ञों का मानना है कि रोबोट्स से अमीर-गरीब की खाई और बढ़ सकती है. फिलहाल, Optimus रोबोट एक टेक्नोलॉजी ड्रीम है, लेकिन अगर यह हकीकत बनता है- तो यह इंसानियत की दिशा ही बदल देगा.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

आखिर कौन थे वह इंजीनियर, जिनकी मौत से यूपी में मचा हड़कंप? CEO की गई कुर्सी

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में इंजीनियर की मौत…

January 19, 2026

BJP President Election: नितिन नबीन निर्विरोध बीजेपी अध्यक्ष चुने गए; किसी और ने नहीं फाइल किया नॉमिनेशन

Nitin Nabin News: 36 में से 30 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव होने के बाद, तय…

January 19, 2026

Nitin Nabin: कहां से शुरू हुआ नितिन नबीन का राजनीतिक सफर? राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने तक की राह की 10 खास बातें

Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को छह साल बाद नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला…

January 19, 2026

दिव्य संकेत या बीमारी? मंदिर में कुत्ते का रहस्यमय चक्कर विवाद; आखिर क्या है इसके पीछे का सच?

Dog Circling Temple Miracles: इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिससे मंदिर…

January 19, 2026