Categories: टेक - ऑटो

बदल गया ChatGPT चलाने का तरीका! Voice Chat अब आपकी उंगलियों की दूरी पर, ऐप बदलने की जरूरत नहीं

OpenAI ने ChatGPT में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद Voice Mode को अलग स्क्रीन में इस्तेमाल करने की जरूरत खत्म हो गई है. पहले यूज़र्स को Voice Mode ऑन करने के लिए अलग इंटरफेस पर जाना पड़ता था, जिसमें सिर्फ बेसिक कंट्रोल्स होते थे.

Published by Renu chouhan

अब AI से बात करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. OpenAI ने ChatGPT में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद Voice Mode को अलग स्क्रीन में इस्तेमाल करने की जरूरत खत्म हो गई है. पहले यूज़र्स को Voice Mode ऑन करने के लिए अलग इंटरफेस पर जाना पड़ता था, जिसमें सिर्फ बेसिक कंट्रोल्स होते थे. लेकिन अब यह फीचर सीधे Main Chat में शामिल कर दिया गया है, जिससे बातचीत का पूरा अनुभव बदल गया है.

Voice Mode का नया बदलाव: अब सब कुछ एक ही स्क्रीन पर
पहले जब भी किसी को आवाज़ से ChatGPT इस्तेमाल करना होता था, उसे Text Chat से अलग Voice वाले इंटरफेस में जाना पड़ता था. यह एक्स्ट्रा स्टेप न सिर्फ समय लेता था, बल्कि बातचीत के बीच फ्लो भी टूट जाता था. नया अपडेट इस परेशानी को खत्म कर देता है. अब यूज़र्स सीधे Main Chat Window में ही बात कर सकते हैं, जवाब देख सकते हैं और उसी दौरान visuals जैसे images या maps भी देख सकते हैं. यह बदलाव बातचीत को और नेचुरल, स्मूद और रियल-टाइम जैसा बनाता है.

कैसे बेहतर हुआ है यूज़र एक्सपीरियंस?
इस अपडेट का सबसे बड़ा फायदा है कि टाइप करने या स्क्रीन बदलने की जरूरत नहीं रहती. जैसे ही आप बोलते हैं, ChatGPT उसी विंडो में जवाब दिखाता है. आप साथ ही साथ पुराने मैसेज भी स्क्रॉल कर सकते हैं, visuals देख सकते हैं, और बातचीत को बिना रुकावट जारी रख सकते हैं. OpenAI ने बताया कि “आप बात कर सकते हैं, जवाब स्क्रीन पर उभरते देख सकते हैं और साथ ही visuals भी देख सकते हैं.” यह Voice Mode को आम बातचीत जैसा बना देता है, जहां इंसान जैसे बात करने का अनुभव मिलता है.

Voice Chat के दौरान अब कौन-कौन से फीचर मिलेंगे?
Voice Mode अब उतना ही पावरफुल है जितना टेक्स्ट चैट.
अब आप:
– बात कर सकते हैं
– जवाब लिखते हुए देख सकते हैं
– Images, Maps और Visuals भी instant दिखाई देंगे
– पुरानी चैट स्क्रॉल कर सकते हैं
– बिना इंटरफेस बदले सब कुछ कर सकते हैं

यह अपडेट उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जो AI का इस्तेमाल multitasking, सीखने, navigation या किसी task को जल्दी पूरा करने में करते हैं.

पुराना Voice Interface पसंद है? चिंता मत करें!
OpenAI ने उन यूज़र्स को भी ध्यान में रखा है जिन्हें पुराना इंटरफेस अधिक पसंद था. अगर आप पुराना Voice Screen वापस चाहते हैं, तो बस Settings में जाएं, Voice Mode को चुनें और “Separate Mode” ऑन कर दें. इसके बाद ChatGPT वही क्लासिक Voice Layout दिखाना शुरू कर देगा जो पहले मिलता था.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025