BSNL 4G: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अगस्त 2025 में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने Airtel से तीन गुना ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक जोड़े, जबकि Reliance Jio अभी भी भारत की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी बनी हुई है.
देश में टेलिफोन ग्राहकों की कुल संख्या अगस्त के अंत तक 122.45 करोड़ पहुंच गई, जो जुलाई में 122 करोड़ थी. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से मोबाइल ग्राहकों के 35.19 लाख नए कनेक्शन से हुई है.
मोबाइल यूजर ग्रोथ: BSNL ने चौंकाया सबको
अगस्त 2025 में BSNL ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और लगभग एक साल बाद पहली बार Airtel को नए यूजर्स जोड़ने में पछाड़ दिया. TRAI के आंकड़े बताते हैं:-
ऑपरेटर नए मोबाइल यूजर्स (अगस्त 2025) :- Reliance Jio 19 लाख+, BSNL 13.85 लाख, Airtel 4.96 लाख और Vodafone Idea (Vi) -3.08 लाख (यूजर्स घटे).
इस रिपोर्ट के अनुसार, BSNL की यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि कुछ समय पहले तक वह सिर्फ 3G सेवाएं दे रही थी. लेकिन अब कंपनी ने पूरे देश में 4G सर्विस लॉन्च कर दी है, जिससे उसे नए ग्राहक तेजी से मिल रहे हैं.
ब्रॉडबैंड सेगमेंट में Jio का दबदबा
ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी Reliance Jio लगातार नंबर-1 बना हुआ है. Jio के पास 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहक (मोबाइल और फिक्स्ड लाइन दोनों) हैं.
इसके बाद क्रम इस तरह है:
Airtel: 30.9 करोड़
Vodafone Idea: 12.7 करोड़
BSNL: 3.43 करोड़
Atria Convergence: 23.5 लाख
BSNL भले ही निजी कंपनियों जितनी तेज़ी से नहीं बढ़ रहा, लेकिन उसके ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, खासकर ग्रामीण इलाकों में.
वायरलाइन और FWA (Fixed Wireless Access) सेक्टर
फिक्स्ड लाइन (वायरलाइन) सेक्टर में Reliance Jio को अगस्त में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. कंपनी के लगभग 15.5 लाख वायरलाइन ग्राहक घटे हैं. हालांकि, इसका कारण सेवा की गुणवत्ता नहीं, बल्कि कंपनी के डेटा वर्गीकरण में बदलाव है. Jio ने अपने Fixed Wireless Access (FWA) ग्राहकों को अब वायरलेस यूजर्स की कैटेगरी में गिनना शुरू कर दिया है.
5G FWA यूजर्स: 89 लाख (जुलाई में 84 लाख थे) और UBR (Unlicensed Band Radio) FWA यूजर्स: 21 लाख.
वायरलाइन में सबसे अच्छा प्रदर्शन Tata Teleservices ने किया, जिसने 1.17 लाख नए यूजर्स जोड़े. Airtel ने 1.08 लाख और Vodafone Idea ने 24,215 ग्राहक जोड़े. वहीं, सरकारी कंपनियां MTNL और BSNL के वायरलाइन यूजर्स में गिरावट रही — MTNL ने 1.87 लाख और BSNL ने 5,647 कनेक्शन खोए.
M2M (Machine-to-Machine) कनेक्शन
M2M सेगमेंट में Airtel टॉप पर रहा, जिसके पास 5.26 करोड़ कनेक्शन हैं. इसका मार्केट शेयर लगभग 58.66% है और बाकी कंपनियों की स्थिति इस तरह रही:-
Vodafone Idea: 19.4%, Reliance Jio: 17.94% और BSNL: 4.01%.

