Categories: टेक - ऑटो

भारत में लॉन्च हुआ Apple+ Fitness, कितनी होगी कीमत, खरीदने से पहले जानें फीचर्स

Apple+ Fitness Launch In India: Apple Fitness+ भारत में शुरू हुआ है. ये एक सब्सक्रिप्शन फिटनेस ऐप है, जिसमें योग, डांस, स्ट्रेंथ और मेडिटेशन जैसे वर्कआउट मिलते हैं. कीमत ₹149 प्रति माह है.

Published by sanskritij jaipuria

Apple+ Fitness Launch In India: Apple ने भारत में अपनी फिटनेस सेवा Apple Fitness+ शुरू कर दी है. हाल ही में कंपनी ने देश में अपना पांचवां स्टोर खोला था और अब ये फिटनेस और सेहत से जुड़ी डिजिटल सेवा भी भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गई है. इसके साथ ही ये सेवा दुनिया के 49 देशों में पहुंच गई है.

Apple Fitness+ क्या है?

Apple Fitness+ एक सब्सक्रिप्शन आधारित फिटनेस ऐप है. इसमें वीडियो के जरिए वर्कआउट और मेडिटेशन की गाइड दी जाती है. ये सेवा पहली बार साल 2020 में शुरू हुई थी और अब भारत में भी इस्तेमाल की जा सकती है.

कौन-कौन से वर्कआउट मिलेंगे?

इस ऐप में कुल 12 तरह के वर्कआउट शामिल हैं. इनमें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, योग, HIIT, पिलाटेस, डांस, साइक्लिंग, किकबॉक्सिंग और मेडिटेशन जैसे ऑप्शन मौजूद हैं.
हर वर्कआउट की अवधि 5 मिनट से लेकर 45 मिनट तक हो सकती है. यूजर इसे iPhone, iPad और Apple TV पर देख सकते हैं.

Apple Watch के साथ क्या फायदे हैं?

अगर यूजर Apple Watch को Fitness+ से जोड़ते हैं, तो वर्कआउट के दौरान स्क्रीन पर दिल की धड़कन, बर्न कैलोरी, एक्टिविटी रिंग्स की प्रगति जैसी जानकारी दिखती है. इससे वर्कआउट को समझना और ट्रैक करना आसान हो जाता है.

Custom Plans की सुविधा

इस ऐप में Custom Plans नाम का फीचर भी है. इसकी मदद से यूजर अपनी पसंद के अनुसार वर्कआउट और मेडिटेशन का शेड्यूल बना सकते हैं. जो लोग नियमित रहना चाहते हैं, उनके लिए पहले से तैयार प्लान भी मिलते हैं. वहीं, नए यूजर्स के लिए आसान शुरुआत वाला प्लान दिया गया है.

म्यूजिक और कलेक्शंस

Apple Fitness+ में Apple Music का सपोर्ट भी है. अलग-अलग वर्कआउट के लिए खास प्लेलिस्ट मिलती हैं. इसके अलावा, Collections नाम की सुविधा में चुनिंदा वर्कआउट और मेडिटेशन एक साथ रखे गए हैं, ताकि यूजर अपने लक्ष्य के हिसाब से सेशन चुन सकें, जैसे पहली 5 किलोमीटर दौड़ की तैयारी या डांस वर्कआउट.

मेडिटेशन के ऑप्शन

इस ऐप में मेडिटेशन के लिए 12 अलग-अलग थीम दी गई हैं. इनमें शांति, नींद और आवाज पर आधारित मेडिटेशन शामिल हैं. ये सेशन मन को आराम देने और ध्यान बेहतर करने में मदद करते हैं.

भारत में कीमत क्या है?

भारत में Apple Fitness+ की कीमत ₹149 प्रति महीना या ₹999 प्रति साल रखी गई है. इसे एक ही फैमिली में पांच लोग तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

फ्री ऑफर और जरूरी डिवाइस

नए कस्टमरों के लिए Apple ने एक ऑफर भी दिया है. नया Apple Watch, iPhone, iPad, Apple TV या कुछ चुनिंदा ऑडियो डिवाइस खरीदने पर तीन महीने तक Fitness+ मुफ्त मिलेगा. इस सेवा को इस्तेमाल करने के लिए iPhone 8 या उससे नया मॉडल चाहिए. पूरे फीचर्स के लिए Apple Watch Series 3 या उससे नया मॉडल जरूरी है.

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

Korean Skincare Tips: ग्लास स्किन क्या है और इसे पाने का सही तरीका, जानिए कोरियन ब्यूटी रूटीन का पूरा राज?

Glass skin tutorial: इसके सबसे ज़्यादा चर्चित एक्सपोर्ट्स में से एक है कोरियन ग्लास स्किन.…

December 17, 2025

मिलावटी दूध, पनीर और खोया को लेकर FSSAI का बड़ा एक्शन; देशभर में अभियान चलाने का दिया आदेश

FSSAI nationwide enforcement drive: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने सभी राज्यों और…

December 16, 2025

डॉलर के मुकाबले पहली बार 91 के पार पहुंचा रुपया, 36 पैसे की हुई गिरावट; जानें क्या है इसके पीछे की वजह?

Indian Currency Decline: मंगलवार को इंट्रा-डे ट्रेड में रुपया 36 पैसे गिरकर पहली बार अमेरिकी…

December 16, 2025