Categories: टेक - ऑटो

अब बिना नेटवर्क भी चलेगा आपका iPhone! सैटेलाइट फीचर से मिलेंगे Maps और Messages के नए कमाल

Apple अपने iPhone में सैटेलाइट कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने की तैयारी में है. इसका मतलब यह है कि आप किसी दूरस्थ इलाके में भी, जहां मोबाइल सिग्नल नहीं आते, वहां भी रास्ता ढूंढ पाएंगे और मैसेज भेज सकेंगे.

Published by Renu chouhan

Apple हमेशा से अपने iPhone को तकनीक के मामले में सबसे आगे रखने की कोशिश करता आया है. अब कंपनी एक ऐसा फीचर लाने जा रही है, जिससे यूजर बिना मोबाइल नेटवर्क के भी Maps और Messages का इस्तेमाल कर सकेंगे. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अपने iPhone में सैटेलाइट कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने की तैयारी में है. इसका मतलब यह है कि आप किसी दूरस्थ इलाके में भी, जहां मोबाइल सिग्नल नहीं आते, वहां भी रास्ता ढूंढ पाएंगे और मैसेज भेज सकेंगे.

सैटेलाइट टेक्नोलॉजी से जुड़ेगा iPhone
Apple का लक्ष्य अपने iPhone को ऐसी तकनीक से लैस करना है, जिससे वह सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट हो सके. कंपनी का एक इंटरनल सैटेलाइट कनेक्टिविटी ग्रुप इस नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है. Apple इस प्रोजेक्ट के लिए Globalstar नामक सैटेलाइट ऑपरेटर के साथ मिलकर काम कर रहा है. यही कंपनी पहले से ही Apple के Emergency SOS फीचर को सपोर्ट करती है. भविष्य में आने वाले अपडेट के लिए Apple, Globalstar के सैटेलाइट नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए निवेश भी कर रहा है, ताकि कनेक्शन और बेहतर हो सके.

पहले SOS, अब मैप्स और मैसेज भी
Apple ने पहले Emergency SOS via Satellite फीचर दिया था, जो iPhone 14 से शुरू हुआ था. इसके जरिए यूजर बिना नेटवर्क के भी इमरजेंसी में मदद मांग सकते हैं. इसके बाद कंपनी ने कम नेटवर्क वाले इलाकों में फंसे ड्राइवरों के लिए Roadside Assistance फीचर भी जोड़ा. अब Apple अगले स्तर पर जा रहा है — ताकि Maps और Messages भी बिना नेटवर्क के एक्सेस किए जा सकें.

पॉकेट में रखा iPhone भी रहेगा कनेक्टेड
अभी यूजर को सैटेलाइट कनेक्शन के लिए फोन को आसमान की ओर करना पड़ता है. लेकिन आने वाले सिस्टम में Apple इस झंझट को खत्म करने जा रहा है. भविष्य में आपका iPhone पॉकेट, बैग या कार में रखा होने पर भी सैटेलाइट से कनेक्टेड रहेगा. Apple इसके साथ एक नया Framework for App Developers भी बना रहा है, ताकि यात्रा, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े ऐप्स बिना इंटरनेट के भी काम कर सकें.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026