Categories: टेक - ऑटो

अब iPhone पर बनाइए फिल्म जैसी वीडियो, दिया Adobe Premiere बिल्कुल FREE

यह ऐप अब App Store पर फ्री उपलब्ध है और हर क्रिएटर इसे डाउनलोड कर सकता है. कंपनी का कहना है कि यह ऐप खास तौर पर शॉर्ट फिल्म, YouTube और TikTok वीडियो, पॉडकास्ट, और म्यूजिक वीडियो बनाने वालों के लिए डिजाइन किया गया है.

Published by Renu chouhan

दुनिया की मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी Adobe ने अपने पॉपुलर वीडियो एडिटिंग टूल Premiere का iPhone वर्जन लॉन्च कर दिया है. यह ऐप अब App Store पर फ्री उपलब्ध है और हर क्रिएटर इसे डाउनलोड कर सकता है. कंपनी का कहना है कि यह ऐप खास तौर पर शॉर्ट फिल्म, YouTube और TikTok वीडियो, पॉडकास्ट, और म्यूजिक वीडियो बनाने वालों के लिए डिजाइन किया गया है.

मिलेंगे प्रो-लेवल फीचर्स
इस ऐप में वही फीचर्स दिए गए हैं जो Premiere Pro में मिलते हैं. इसमें अनलिमिटेड मल्टी-ट्रैक टाइमलाइन, 4K HDR एडिटिंग, फ्रेम-एक्युरेट कट्स, एनिमेटेड कैप्शन्स, स्पीड और मोशन इफेक्ट्स जैसी खूबियां शामिल हैं. यहां तक कि आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के तुरंत बैकग्राउंड भी हटा सकते हैं.

ढेरों फ्री एसेट्स भी उपलब्ध
Adobe ने क्रिएटर्स के लिए इस ऐप में मिलियंस फ्री एसेट्स भी जोड़े हैं, जिनमें फॉन्ट्स, स्टिकर्स, इमेजेज और रॉयल्टी-फ्री म्यूजिक ट्रैक्स शामिल हैं. सबसे खास बात यह है कि आप जिस भी प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बना रहे हैं, ऐप खुद ही उसका ऑटोमैटिक रीसाइज कर देता है. यानी TikTok, Instagram Reels और YouTube Shorts के लिए अलग-अलग एडिटिंग झंझट नहीं करनी होगी.

AI देगा और ताकत
Adobe ने इसमें AI का जबरदस्त इस्तेमाल किया है. जैसे –
– Enhance Speech फीचर से आपको मिलेगा क्रिस्टल-क्लियर वॉइसओवर.
– Generative Sound Effects की मदद से आप वीडियो के हिसाब से सही टाइमिंग वाले साउंड जोड़ सकते हैं.
– AI से आप कस्टम स्टिकर्स, बैकग्राउंड एक्सपैंशन और यहां तक कि इमेज-टू-वीडियो भी बना पाएंगे.

कंपनी की राय
Adobe के VP ऑफ प्रोडक्ट मार्केटिंग, माइक पोल्नर का कहना है- ‘Premiere on iPhone से अब क्रिएटर्स आसानी से प्रो-लेवल वीडियो बना सकेंगे. इसमें स्टूडियो-क्वालिटी ऑडियो, एडवांस एडिटिंग टूल्स और शानदार विजुअल्स मिलते हैं.’

कीमत और उपलब्धता
फिलहाल यह ऐप पूरी तरह फ्री है. हालांकि, जो लोग ज्यादा generative credits और extra storage चाहते हैं, उनके लिए अपग्रेड प्लान्स भी उपलब्ध रहेंगे. अच्छी खबर ये है कि इसका Android वर्जन भी जल्द आने वाला है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025