28 Days Recharge Plan: वर्तमान समय में स्मार्टफोन (Smartphone) सबके लिए बेहद जरूरी गैजेट बन गया है। लोगों से जुड़े रहने और कई दूसरे काम को निपटाने के लिए स्मार्टफोन बेहद माध्यम बन गया है। हालांकि, इसमें इस्तेमाल होने वाला सिम कार्ड स्मार्टफोन से भी ज्यादा जरूरी है। बिना सिम कार्ड के स्मार्टफोन एक डिब्बे जैसा है। भारत में जियो (JIO), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (VI) और बीएसएनएल (BSNL) चार बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं। जैसा कि आप सभी को पता है कि फोन इस्तेमाल करने के लिए हमें हर महीने रिचार्ज कराना पड़ता है। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि सभी कंपनियां सिर्फ 28 दिनों की ही वैलिडिटी क्यों देती हैं। आइये इसके पीछे की वजह को जानते हैं।
आखिर क्यों होती है 28 दिनों वाली वैलिडिटी? (Why is there a validity of 28 days?)
आपने देखा होगा कि जियो और एयरटेल समेत सभी कंपनियों के ज्यादा प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी वाले होते हैं। कुछ साल पहले तक लगभग सभी कंपनियां अपने प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी ( 30 days Validity) देती थीं, लेकिन अब अधिकतर प्लान सिर्फ 28 दिनों के ही होते हैं। 28 दिनों की वैलिडिटी देने के पीछे की वजह सीधे तौर पर कंपनियों के मुनाफे से जुड़ी है। दरअसल, एक साल में 12 महीने होते हैं और कुछ महीने 28 दिन के होते हैं तो कुछ महीने 31 दिन के। जब कंपनियां 28 दिन की वैलिडिटी देती हैं, तो ग्राहकों को साल में 12 की बजाय 13 बार रिचार्ज कराना पड़ता है। अगर टेलीकॉम कंपनियां पूरे 30 दिन की वैलिडिटी देने लगें, तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। इस नुकसान से बचने के लिए, वे 28 दिन की वैलिडिटी देती हैं, ताकि उनके पास कुछ अतिरिक्त दिन बच जाएं।
कई बार उठ चुके हैं सवाल
आपको जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दी जाने वाली 28 दिन की वैलिडिटी को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। पहले कंपनियां अपने प्लान को 1 महीने का प्लान बताकर ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती थीं, जिसके बाद ट्राई ने भी इसमें दखल दिया था। टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया गया था कि अगर आप किसी भी प्लान को मासिक प्लान की श्रेणी में शामिल करते हैं, तो आपको पूरे 30 दिन की वैलिडिटी देनी होगी। हालाँकि, इसके बाद भी कोई खास असर देखने को नहीं मिला। टेलीकॉम कंपनियां यह दावा नहीं करतीं कि उनके 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान मासिक प्लान हैं।

