Virat Kohli Test Retirement Truth: विराट कोहली ने अचानक क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानि टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास क्यों ले लिया? इसका सही जवाब फैंस को कभी नहीं मिला। 12 मई 2025 को विराट कोहली सोशल मीडिया बाद हड़कंप मचा दिया। वह पोस्ट उनके टेस्ट रिटायरमेंट से जुड़ा है, जिसके साथ कई सवाल भी थे। लेकिन अब विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के पीछे की वजह का कुछ-कुछ संकेत फैंस को दिया है। दरअसल यह संकेत उनकी दाढ़ी में छिपा है। युवराज सिंह द्वारा लंदन में आयोजित डिनर पार्टी में पहुँचे विराट कोहली ने खुद इसका खुलासा किया है।
विराट कोहली ने रिटायरमेंट का सच बताया?
विराट कोहली युवराज सिंह द्वारा लंदन में अपनी चैरिटी संस्था यूवीकैन फाउंडेशन के लिए आयोजित डिनर पार्टी में पहुँचे। इस पार्टी में विराट कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, आशीष नेहरा जैसे कई बड़े क्रिकेट सितारे भी मौजूद थे। इस डिनर पार्टी के दौरान एक चैट सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसकी मेजबानी गौरव कपूर ने की।
चैट सेशन की शुरुआत रवि शास्त्री, युवराज सिंह, केविन पीटरसन, क्रिस गेल और डैरेन सैमी जैसे दिग्गजों से हुई। बाद में विराट कोहली भी इसका हिस्सा बने। कोहली के मंच पर पहुँचते ही शो के होस्ट गौरव कपूर ने कहा- मैदान पर आपको सब मिस करते हैं? अब इस पर विराट ने जो कहा, उसे टेस्ट से संन्यास लेने के बाद दिया गया उनका पहला बयान समझा जा सकता है।
‘अगर हर 4 दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ लेना चाहिए’
विराट कोहली ने मज़ाक में कहा कि मैंने 2 दिन पहले दाढ़ी रंगी है। जब हर 4 दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ लेना चाहिए कि समय आ गया है। विराट कोहली का सपना टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने का था। वह इस मुकाम के करीब भी थे। लेकिन, उससे पहले ही उनके संन्यास के फैसले ने उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया।

