Jayden Seales: एस समय था जब वेस्टइंडीज के गंदबाजों से दुनिया भर के बल्लेबाज खौफ खाते थे। दुनिया भर में उनके तेज गंदबाजों का दहशत था। अब कई साल तक तेज गेंदबाजी में कहर बरपाने के बाद से इस विरासत को आगे बढ़ाने एक 24 साल के खतरनाक कैरेबियाई तेज गेंदबाज तैयार हैं। यह तेज गेंदबाज जायडेन सील्स है। यह तेज गेंदबाज अब खुद को टेस्ट क्रिकेट का अगला खलीफा साबित कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में जेडन सील्स जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे लगता है कि दुनिया को एक नया तेज गेंदबाज मिल गया है। उन्होने महज 19 टेस्ट में 81 विकेट अपने नाम कर लिया है। जो यह बताता है कि यह गेंदबाज कितना खतरनाक है।
2.6K
जेडन सील्स ने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। पहली ही सीरीज में उनकी गेंदबाजी में दिखाई गई सटीकता, स्विंग और आक्रामकता ने सभी का ध्यान खींचा। वह बहुत युवा हैं, लेकिन गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की उनकी कला और बल्लेबाजों की कमजोरियों को समझने की उनकी समझ उन्हें खास बनाती है।
जेडन सील्स की रफ्तार आसानी से 140+ किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाती है। उनकी सबसे बड़ी ताकत घातक इनस्विंगर और गुड लेंथ पर लगातार दबाव बनाना है। नई गेंद से वे जितने खतरनाक हैं, पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग में भी उतने ही कारगर नजर आए हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां मौजूदा सीरीज में जेडन सील्स ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए। उनकी तेज और कसी हुई लाइन लेंथ की वजह से कंगारू महज 180 रन पर आउट हो गए। दूसरी पारी में उन्होंने जोश इंग्लिस को क्लीन बोल्ड किया।