Categories: खेल

IPL 2026 से पहले हुई Sanju Samson की ट्रेड डील! अब इस टीम का बनेंगे हिस्सा, जल्द होने वाला है बड़ा ऐलान!

Sanju Samson: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. राजस्थान की टीम अंकतालिका में 9वें नंबर पर रही थी. उसी के बाद से ही संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं और अब अगले सीजन में संजू एक नई टीम से खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

Published by Pradeep Kumar

IPL 2026, SANJU SAMSON TRADE DEAL: IPL 2026 के ऑक्शन से पहले सुगबुगाहट काफी तेज़ हो गई है. जहां सभी टीमें अपनी रिटेन और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने में जुटी हैं, वहीं एक खबर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. ये खबर जुड़ी है राजस्थान रॉयल्स के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक कप्तान संजू सैमसन को लेकर. पिछले कुछ महीनों से लगातार ये चर्चा हो रही है कि संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स का नाता टूटने वाला है, क्योंकि संजू अब इस टीम के साथ नहीं रहना चाहते. इसी को लेकर अब एक रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संजू सैमसन अब अगले सीजन में एक नई टीम खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. क्योंकि संजू की ट्रेड डील जल्दी ही कंफर्म होने वाली है. अब सवाल ये है कि संजू किस टीम में जाएंगे और संजू का ट्रेड किस प्लेयर के साथ किया गया है? 

संजू सैमसन और राजस्थान की राहें हुई अलग! 
 
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. टीम अंतिम-4 में भी नहीं पहुंच पाई थी. राजस्थान की टीम अंकतालिका में 9वें नंबर पर रही थी. उसी के बाद से ही संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच खबरें ये भी आईं थी कि संजू सैमसन का ट्रेड अगले सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स या फिर कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी फ्रेंचाइजियों के साथ हो सकता है, लेकिन अब नई रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन अगले सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बन सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली और राजस्थान के बीच सैमसन के ट्रेड को लेकर बातचीत काफी मजबूती से आगे बढ़ रही है.

पहले भी दिल्ली के लिए खेल चुके हैं सैमसन

आपको बता दें कि अगर ये ट्रेड पूरा होता है तो संजू सैमसन 9 सालों के बाद दिल्ली की टीम में वापसी करेंगे. इससे पहले 2016 और 2017 सीजन में संजू सैमसन दिल्ली की ओर से खेल चुके हैं. ये वही सीजन थे, जब राजस्थान रॉयल्स पर 2 साल का बैन लगा था. सैमसन इससे पहले भी राजस्थान का ही हिस्सा थे और फिर 2018 से एक बार फिर वो रॉयल्स में लौट आए थे. 

ये भी पढ़ें- IND vs AUS, 3rd T-20I, Playing 11: तीसरे मुकाबले के लिए बदलेगी India की प्लेइंग इलेवन! 2-2 खिलाड़ियों की होगी टीम से छुट्टी!

संजू के बदले कौन जाएगा राजस्थान में?

अब अगर संजू सैमसन दिल्ली की टीम का हिस्सा बनेंगे तो फिर उनका ट्रेड किसके साथ किया जाएगा? तो ऐसे में सैमसन के बदले दिल्ली अपने एक विस्फोटक बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स के हवाले करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक द. अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स इस ट्रेड का हिस्सा होंगे और राजस्थान उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल करेगी. स्टब्स ने दिल्ली के लिए पिछले सीजन में 50 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए थे. हालांकि, अभी इस डील पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है लेकिन ये फिलहाल सबसे मजबूत नजर आ रही है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि स्टब्स के साथ-साथ रॉयल्स एक अनकैप्ड खिलाड़ी को भी अपने साथ मिलाना चाहती थी लेकिन इस मांग को दिल्ली ने खारिज कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- IND W vs SA W, World Cup Final Live Streaming: 25 सालों बाद रचा जाएगा इतिहास, कब, कहां और कैसे देखें ऐतिहासिक फाइनल, जानिए डिटेल

Pradeep Kumar

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026