RCB Target Players For IPL 2026: डिफेडिंग चैंपियन RCB की टीम अब आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए कमर कस चुकी है. आईपीएल का मिनी ऑक्शन 16 नवंबर को अबू धाबी में होगा. भले ही RCB ने 17 सालों के बाद आईपीएल का खिताब जीत लिया हो, लेकिन इसके बावजूद भी RCB ने अपनी टीम में से कुछ बड़े नामों को रिलीज़ किया है. ऐसे में RCB की नज़र अब अपने खेमे में कुछ और दमदार खिलाड़ियों को शामिल करने पर है. ऑक्शन से पहले RCB के पास 16.4 करोड़ रुपये का पर्स है. 16.4 करोड़ में RCB को 8 स्लॉट भरने हैं. खास बात ये है कि इसमें उन्हें 6 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट भरने हैं. तो आईपीएल की नीलामी में किस-किस पर होगी RCB की नज़र चलिए जानते हैं.
डिफेंडिंग चैंपियन RCB ने 17 सालों के बाद आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. इसके बाद आईपीएल 2026 की नीलामी से इस चैंपियन टीम ने अपने ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज़ करने का फैसला किया है जिनका प्रदर्शन पिछले सीजन में अच्छा नहीं रहा था.
RCB के रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट- Royal Challangers Bengaluru RELEASED PLAYER LIST
लियम लिविंगस्टन, लुंगी नगिड़ी, टिम सेफर्ट, ब्लेसिंग मुज़रबानी, मोहित राठी, मनोज भंडागे, मयंक अग्रवाल, स्वास्तिक छिकारा
RCB के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट- Royal Challangers Bengaluru RETAINED PLAYER LIST
रजत पाटीदार, विराट कोहली, टिम डेविड, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम, यश दयाल, सुयश शर्मा, नुवान तुषारा, अभिनंदन सिंह.
RCB की क्या है जरुरत?
RCB की टीम ने लियम लिविंगस्टन को रिलीज़ किया है. लिविंगस्टन एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है. जो मिडिल ऑर्डर में तेज-तर्रार बल्लेबाज़ी करते हैं. लिविंगस्टन बड़े-बड़े शाट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वो अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से भी विरोधी टीमों को परेशान करते हैं. लेकिन पिछले सीजन में लिविंगस्टन RCB के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. इसी वजह से RCB ने उन्हें रिलीज़ कर दिया. तो ऐसे में अब RCB को एक ऑलराउंडर की तलाश है. साथ ही RCB ने लुंगी नगिड़ी और ब्लेसिंग मुज़रबानी से भी अपना नाता तोड़ दिया है. तो RCB को ऐसे तेज़ गेंदबाज़ों की भी तलाश रहेगी जो जोश हेजलवुड के साथ मिलकर विरोधी टीमों के होश उड़ा सके.
जेराल्ड कोएट्जे- Gerald Coetzee
RCB की टीम को एक ऐसा तेज़ गेंदबाज़ चाहिए जिसके पास धार और रफ्तार हो. जो सटीक लाइन-लैंथ से विरोधी टीमों को परेशान कर सके. ऐसे में द.अफ्रीका के जेराल्ड कोएट्जे RCB की इस कमी को पूरा कर सकते हैं. कोएट्जे के पास सटीन लाइन-लैंथ है, जो नई गेंद से भी विकेट चटकाने का माद्दा रखती है. इसके अलावा जेराल्ड कोएट्जे डेथ ओवर्स में भी अपनी दमदार गेंदबाज़ी से विरोधी टीम की रनगति पर ब्रेक लगा सकते हैं. इसके अलावा कोएट्जे बल्ले से भी महत्वपूर्ण किरदार निभा सकते हैं और जरुरत पड़ने पर बड़े-बड़े शाट्स लगा सकते हैं. ऐसे में RCB की टीम नीलामी में जेराल्ड कोएट्जे के पीछे भाग सकती है और इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगा सकती है.
मथीशा पाथिराना- Matheesha Pathirana
मथीशा पाथिराना को CSK की टीम ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. चेन्नई में उन्हें 13 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़े रखा था, लेकिन पिछले सीजन में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. पाथिराना ने काफी ज़्यादा वाइड और नो-बॉल भी फेंकी इसी का नतीज़ा ये हुआ कि CSK के ने उन्हें रिलीज़ करने का फैसला लिया. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि जूनियर मलिंगा इस नीलामी में कई टीमों के राडार पर रहने वाले हैं. RCB की टीम भी पाथिराना के पीछे भाग सकती है. क्योंकि पाथिराना की सटीक यार्कर्स विरोधी टीमों के होश उड़ा सकती है. ऐसे में RCB की टीम इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर भी बोली लगा सकती है.
आंद्रे रसेल- Andre Russell
KKR की टीम ने आंद्रे रसेल से अपना 11 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया है और उन्हें रिलीज़ कर दिया है. ऐसे में RCB की टीम इसी चीज़ का फायदा उठाना चाहेगी. अब RCB की नज़र आंद्रे रसेल पर रहने वाली है, क्योंकि बेंगलुरु की टीम को अपने खेमे के लिए ऑलराउंडर्स की सख्त जरुरत है. ऐसे में आंद्रे रसेल इस टीम की कई समस्याओं का निवारण कर सकते हैं. आंद्रे रसेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलटने का माद्दा रखता है. ये खिलाड़ी बेंगलुरु के लिए लोअर मिडिल ऑर्डर में तेज़ी से रन बना सकता है, इसके अलावा बीच के ओवर्स में एक मीडियम पेसर का किरदार भी निभा सकता है. ऐसे में RCB की टीम IPLके मिनी ऑक्शन में आंद्रे रसेल के पीछे जरुर भागेगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2026 Mini Auction: KKR के राडार पर रहेंगे 5-5 तूफानी खिलाड़ी, चौथी बार जिताएंगे किंग खान को ट्रॉफी!
ग्लेन मैक्सवेल- Glenn Maxwell
RCB की टीम को लियम लिविंगस्टन को आप्शन ढूंढना है. तो ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. हालांकि मैक्सवल इस टीम के लिए पहले भी खेल चुके हैं और पिछले सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. ऐसे में अब लियम लिविंगस्टन को रिलीज़ करने के बाद अब RCB एक बार फिर से मैक्सवेल की तरफ देख सकती है. क्योंकि ये खिलाड़ी बड़े-बड़े शाट्स तो लगाता ही है. इसके अलावा मैक्सी अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से विरोधी टीमों को परेशान भी कर सकते हैं.
वेंकटेश अय्यर- Venkatesh Iyer
मैक्सवेल तो हो गए विदेशी ऑलराउंडर, लेकिन अगर RCB को एक भारतीय ऑलराउंडर की तलाश है तो फिर वेंकटेश अय्यर इस टीम के लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकते हैं. अय्यर को केकेआर की टीम ने पिछले सीजन में 23.75 लाख में खरीदा था, लेकिन अब केकेआर और अय्यर का रिश्ता टूट गया है. ऐसे में RCB के पास मौका होगा कि वो वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी को अपने बेड़े में शामिल कर सके.
ये भी पढ़ें-IPL 2026 Mini Auction: इन 5-5 तूफानी ऑलराउंडर्स पर जमकर बरसा पैसा, 20 करोड़ की लग सकती है बोली

