Categories: खेल

IPL 2026 MINI AUCTION: आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहेंगे ये 5-5 तूफानी खिलाड़ी, कोई भी टीम नहीं लगाएगी पैसा!

IPL 2026: 16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन होगा. आईपीएल की इस नीलामी से पहले 173 खिलाड़ियों के रिटेन होने के बाद सिर्फ 77 स्लॉट बचे हैं. ऐसे में इस नीलामी में कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रह सकते हैं.

Published by Pradeep Kumar

IPL 2026 Mini Auction: IPL 2026 मिनी ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली यह नीलामी कई बड़े फैसलों की गवाह बनेगी. इस बार 173 खिलाड़ियों के रिटेन होने के बाद सिर्फ 77 स्लॉट बचे हैं और फ्रेंचाइज़ियों के पास है भारी-भरकम ₹237.55 करोड़ का पर्स यानी नीलामी में पैसों की बारिश भी होगी और कुछ बड़े नामों पर तलवार भी लटकेगी. पिछले सीजनों की फॉर्म, गिरता प्रदर्शन और बढ़ती उम्र ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से कुछ दिग्गजों का अनसोल्ड रह जाना लगभग तय माना जा रहा है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर इस बार फ्रैंचाइजियां दांव लगाने से परहेज़ करती हुई दिखाई दे सकती हैं.
   
फॉफ डू प्लेसिस

IPL 2025 में  फॉफ डू प्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. लेकिन पिछले सीजन में फॉफ का बल्ला कोई खास कमाल नहीं कर पाया और वो सिर्फ 202 रन ही बना सके. इसी वजह से उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने बेड़े से रिलीज़ कर दिया है. वैसे भी फॉफ डू प्लेसिस 41 साल के हो चुके हैं और अब ज़्यादातर फ्रेंचाइज़ियों का झुकाव युवा खिलाड़ियों की तरफ है. ऐसे में अब फॉफ डू प्लेसिस को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे नें IPL Mini Auction 2026 में संभवतः डू प्लेसिस अनसोल्ड रह सकते हैं.

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल टी-20 इंटरनेशनल में तो अपने बल्ले से खूब धमाल मचाते हैं और विरोधी टीमों का पसीना छुड़ाते हैं, लेकिन ना जाने उन्हें आईपीएल में क्या हो जाता है? आईपीएल में पिछले दो सीजन में मैक्सवेल ने 17 मैचों में सिर्फ 100 ही रन  बनाए हैं. मैक्सी ने IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए 7 मैच में सिर्फ 48 रन बनाए. इससे पहले वो RCB की टीम का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन इसी खराब प्रदर्शन की वजह से बेंगलुरु की टीम ने भी मैक्सवेल से नाता तोड़ लिया था. ऐसे में अब मैक्सवेल पर आईपीएल की कोई टीम दांव लगाएगी इसके उम्मीद कम ही नज़र आती है.

मोहित शर्मा

तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्से थे, लेकिन अब दिल्ली ने उन्हें रिलीज़ कर दिया है. पिछले सीजन में मोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से दिल्ली की टीम को निराश किया. वो 8 मैचों में सिर्फ 2 ही विकेट अपने नाम कर पाए. IPL 2025 के बाद से ही मोहित शर्मा ने कोई डोमेस्टिक मैच भी उन्होंने नहीं खेला है. ऐसे में फ्रेंचाइजी मोहित शर्मा पर दांव लगाएंगी इसकी उम्मीद कम ही है.

Related Post

ये भी पढ़ें- IND vs SA, 2nd Test, Playing 11: दूसरे टेस्ट के लिए बदली इंडिया की प्लेइंग इलेवन, गंभीर देंगे तूफानी खिलाड़ी को मौका!

विजय शंकर

IPL 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में CSK ने विजय शंकर को 1.2 करोड़ में खरीदा. लेकिन चेन्नई के लिए ये ऑलराउंडर दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाया. विजय शंकर ने पिछले सीजन में 6 मैचों में सिर्फ 118 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 129.67 का रहा. वहीं वो गेंदबाज़ी में कोई योगदान नहीं दे पाए. ऐसे में चेन्नई की टीम ने उन्हें अब रिलीज़ कर दिया है और विजय शंकर के पिछले सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वो आईपीएल की इस नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं.  

दीपक हुड्डा

IPL 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में CSK ने दीपक हुड्डा पर भी दांव लगाया था, लेकिन दीपक हुड्डा ने भी विजय शंकर की तरह ही चेन्नई के मैनेजमेंट को निराश किया. इसी वजह से CSK ने दीपक हु्ड्डा से भी अपना नाता तोड़ लिया. वैसे तो दीपक हुड्डा T-20I में भारतीय टीम के लिए शतक लगा चुका हैं, लेकिन IPL में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा है. इसी वजह से हुड्डा भी अनसोल्ड रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Day-Night Test vs Normal Test: नॉर्मल टेस्ट से कैसे अलग है डे-नाइट मैच? जानिए 4-4 बड़े अंतर

Pradeep Kumar

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025