IPL 2026 Auction News: अबू धाबी में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की मिनी-ऑक्शन में जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 8.40 करोड़ में खरीदा है. उनकी बेस प्राइस 30 लाख रूपया तय किया गया था. उन्हें हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया था, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. आइए उनके T20 क्रिकेट के आंकड़े पर एक नजर डालते है.
कैसा रहा सफर T20 करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मैचों में 13.26 की शानदार औसत और 7.41 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिया था. वह टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने है. अपने T20 क्रिकेट करियर में इस तेज गेंदबाज ने 34 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 21.81 की औसत और 7.74 की इकॉनमी रेट से 43 विकेट लिए है.
नबी ने दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक ली है
दलीप ट्रॉफी 2025 में आकिब ने नॉर्थ ज़ोन की ओर से वेस्ट ज़ोन के खिलाफ लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लिए है. वह दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए है. इससे पहले महान ऑलराउंडर कपिल देव ने 1979 के फाइनल में वेस्ट ज़ोन के खिलाफ यह कारनामा किया था. बाद में 2001 में लेग-स्पिनर साईराज बहुतुले ने ईस्ट ज़ोन के खिलाफ लगातार 3 गेंदों में 3 विकेट लिए थे.

