India vs Australia Series Schedule: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन है ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना. ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर टीम इंडिया कुल 8 मैच खेलने वाली है. इन 8 मुकाबलों में पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. इसके बाद भारतीय टीम 5 मैचों की T-20I सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान तो पहले ही हो गया था, अब ऑस्ट्रेलिया ने भी इन दोनों सीरीज़ के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे का क्या रहेगा पूरा शेड्यूल और कब-कब शुरू होंगे मैच? आइए जान लेते हैं.
AUS दौरे के लिए कैसा है इंडिया का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कमान सौंपी गई है. जहां गिल को इस सीरीज़ के लिए कप्तान बनाया गया है तो वनडे सीरीज़ के लिए वाइस कैप्टन की ज़िम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है. वहीं विराट कोहली को भी वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. वहीं टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.
ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा और यशस्वी जयसवाल.
T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, जोश इंग्लिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जंपा.
T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, सीन एबट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश हेजलवुड, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जंपा.
IND vs AUS वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच तारीख टीमें जगह
पहला वनडे 19 अक्टूबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया पर्थ
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया एडिलेड
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया सिडनी
वनडे सीरीज़ का पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा और यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा.
कैसा रहेगा टी-20 सीरीज़ का शेड्यूल ?
वनडे सीरीज़ के बाद बारी होगी पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ की. तो चलिए आपको टी-20 सीरीज़ का भी पूरा शेड्यूल बताते हैं.
मैच तारीख टीमें जगह
पहला टी20 29 अक्टूबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया कैनबरा
दूसरा टी20 31 अक्टूबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न
तीसरा टी20 02 नवंबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया होबार्ट
चौथा टी20 06 नवंबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया गोल्ड कोस्ट
पांचवां टी20 08 नवंबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन
ये भी पढ़ें- रोहित-विराट को वनडे टीम के लिए चयनकर्ताओं ने कैसे चुन लिया? फॉर्म को लेकर पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल!
सीरीज के शुरुआती तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे. इसके बाद चौथे और पांचवें टी20 मैच के समय में बदलाव है. चौथा टी20 मुकाबला गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर को और पांचवां टी20 मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. चौथा और पांचवां टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें-IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, अचानक से इस दिग्गज ने छोड़ा प्रीति की टीम का साथ
