India Beat Australia, 3rd T-20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज़ की. इस जीत के साथ ही अब 5 मैचों की ये टी-20 सीरीज तीन मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर आ गई है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. कंगारुओं के लिए टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक लगाए. वहीं भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए तो दो विकेट वरुण चक्रवर्ती के नाम रहे. टीम इंडिया को इस मैच में 187 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन वॉशिंगटन सुंदर की धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया. सुंदर ने इस मैच में अतिसुंदर पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई.
सुंदर की अतिसुंदर पारी
टीम इंडिया 187 रनों का पीछा करने उतरी, लेकिन भारत की शुरुआत खराब रही. पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल ने एक बार फिर से इस दौरे पर निराश किया और 15 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 24 रनों की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. अक्षर पटेल भी 17 रन बनाकर चलते बने. टीम इंडिया के रन तो बन रहे थे, लेकिन एक के बाद एक गिरते विकेट्स ने प्रेशर बढ़ा दिया था. इसी बीच मैदान पर आए वॉशिंगटन सुंदर. सुंदर ने अपने बल्ले से अतिसुंदर पारी खेलते खेली. सुंदर ने अपना खाता ही छक्के के साथ खोला. इसके बाद तो उन्होंने चौके-छक्कों का बरसात कर दी. वॉशिंगटन सुंदर ने नॉट आउट 23 गेंदों में 49 रनों का पारी खेली. इस दौरान सुंदर ने 3 चौके और 4 छक्के लगाते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी. जितेश शर्मा ने भी नॉट आउट 22 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी लगाए.
187 रनों का ये रन चेज इस मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज है. तो ऐसे में टीम इंडिया ने होबार्ट में इतिहास रचते हुए जीत दर्ज़ की और ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित्त करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.
ये भी पढ़ें-IND vs AUS: अर्शदीप सिंह ने बंद करा दी गौतम गंभीर की बोलती, होबार्ट में तूफानी प्रदर्शन से दिया करारा जवाब
1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीज
इस सीरीज का पहला मुकाबला जो कि कैनबरा में खेला गया था, वो बारिश की भेंट चढ़ गया था. दूसरा मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. अब होबार्ट में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले हुई Sanju Samson की ट्रेड डील! अब इस टीम का बनेंगे हिस्सा, जल्द होने वाला है बड़ा ऐलान!
