Categories: खेल

IND vs SA: ये इसी लायक हैं… गुवाहाटी में भी बल्लेबाज़ों ने करवाया बंटाधार, टीम इंडिया को सीरीज़ में मिली करारी हार

IND vs SA: कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. उम्मीद थी कि टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में की गई अपनी गलतियों से सबक लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम इंडिया को इस सीरीज़ में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा.

Published by Pradeep Kumar

IND vs SA, 2nd Test: भारत और द.अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने शानदार जीत दर्ज़ की. गुवाहाटी में भी भारतीय बल्लेबाज़ों ने खराब खेल दिखाया और द.अफ्रीकी टीम ने भारत का बाजा बजाया. इससे पहले कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. उम्मीद थी कि टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में की गई अपनी गलतियों से सबक लेगी और गुवाहाटी में सीरीज़ बराबर करा लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गुवाहाटी में तो टीम इंडिया ने और खराब प्रदर्शन किया और द.अफ्रीका ने भारत की सरजमीं पर टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया. गुवाहाटी में खेले गए इस टेस्ट मैच में जहां द.अफ्रीका ने दोनों पारियों में 250 से ज़्यादा रन बनाए. वहीं भारतीय बल्लेबाज़ किसी भी पारी में 250 का आंकड़ा छू ही नहीं पाए. चलिए आपको बताते हैं कैसे टीम इंडिया को गुवाहाटी में होना पड़ा शर्मसार.

गुवाहाटी में गंवाई सीरीज़

दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त तो द.अफ्रीका ने कोलकाता में ही ले ली थी. गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में द.अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहली पारी में द.अफ्रीकी टीम ने शानदार खेल दिखाया और भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए ऑलआउट होने से पहले 489 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. उम्मीद थी कि जिस तरह से द.अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने गुवाहाटी में रनों का अंबार लगाया भारतीय बल्लेबाज़ भी कुछ ऐसा ही करके दिखाएंगे, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज़ तो काफी जल्दी में थे. उन्होंने तो तू चल, मैं आया वाला फॉर्मूला आज़माया और टीम इंडिया का बंटाधार कराया. भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 201 रनों पर ही ढेर हो गई. ऐसा लग रहा था कि द.अफ्रीकी टीम भारत को फॉलोऑन देगी, लेकिन द.अफ्रीका ने ऐसा नहीं किया.

टेंबा बावुमा की टीम फिर से बल्लेबाज़ी के लिए उतरी और उन्होंने 260 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिया और पारी घोषित कर दी. टीम इंडिया को चौथी पारी में जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य मिला. इस टार्गेट को पार कर पाना मुश्किल था, लेकिन भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को ड्रॉ करवा सकती थी और सीरीज़ को भी 1-1 की बराबरी पर खत्म कर सकती थी. लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाज़ तो कुछ और ही सोचकर आए थे. जिस पिच पर द.अफ्रीकी बल्लेबाज़ आसानी से रन बटोर रहे थे. उसी पिच पर खेलने में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के हाथ-पांव फूल रहे थे. चौथी पारी में भारतीय टीम 140 रनों पर ऑलआउट हो गई और द.अफ्रीका ने 408 रनों से दूसरा टेस्ट मैच जीतते हुए भारत के घर में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया. 

कैसा रहा टेस्ट मैच का हाल?

Related Post

द.अफ्रीका, पहली पारी- 489/10
भारत- 201/10
द.अफ्रीका, दूसरी पारी- 260/05 (D)
भारत, दूसरी पारी- 260/05

ये भी पढ़ें- कौन हैं Palash Muchhal की एक्स गर्लफ्रेंड? जिसे Smriti Mandhana की तरह घुटनों पर बैठकर किया था सिंगर ने प्रपोज

क्या से क्या हो गया? 

टीम इंडिया को एक साल पहले तक अपने घर में अजेय माना जाता था. ऐसा कहा जाता था कि भारतीय टीम को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराना बहुत मुश्किल है, लेकिन पिछले एक साल से चीज़ें बदल गई हैं. पहले न्यूज़ीलैंड की टीम भारत का 3-0 से क्लीन स्वीप करती है और अब तकरीबन-तकरीबन एक साल के बाद द.अफ्रीकी टीम ने भी भारतीय किले को भेद दिया और टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया.

ये भी पढ़ें- ICC Men’s T20 World Cup 2026: T20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल से नाखुश हैं आकाश चोपड़ा, कही ऐसी बात

Pradeep Kumar

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026