Categories: खेल

IND vs ENG Test: दूसरा रन लेकर दिखा! जडेजा की ललकार से घबराए जो रूट, बचाया विकेट लेकिन रह गया शतक

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड मैच के दिन का सबसे चर्चित पल तब आया जब टीम इंडिया के स्टार फील्डर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को खुलेआम मैदान पर ललकारते हुए कहा, "अगर हिम्मत है तो दूसरा रन लेकर दिखा!"

Published by

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन काफी रोमांचक रहा। लेकिन दिन का सबसे चर्चित पल तब आया जब टीम इंडिया के स्टार फील्डर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को खुलेआम मैदान पर ललकारते हुए कहा, “अगर हिम्मत है तो दूसरा रन लेकर दिखा!”

दरअसल, जो रूट उस समय 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और दिन का खेल खत्म होने वाला था। उनके साथ कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर थे। आकाश दीप द्वारा फेंके जा रहे अंतिम ओवर की एक गेंद पर रूट ने शॉट खेला और दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से एक रन पूरा कर लिया। लेकिन दूसरा रन लेने के लिए जैसे ही रूट दौड़े, गेंद जडेजा के हाथों में चली गई। फिर क्या था, फील्ड पर हलचल मच गई।

जडेजा ने तुरंत रूट को हाथ के इशारे से चैलेंज किया कि “लेकर दिखा दूसरा रन!” उन्होंने गेंद नीचे तक रख दी और फिर भी इशारे से कहा कि अब ले ले रन। लेकिन जो रूट ने स्मार्ट प्ले दिखाते हुए दूसरा रन लेने से मना कर दिया और मुस्कुराते हुए वापस लौट गए। इससे वह पहले दिन अपने शतक से चूक गए और 99 रन पर नॉट आउट लौटे।

Related Post

बता दें, जडेजा का यह मूवमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और क्रिकेट फैन्स इसे “जडेजा का दबदबा” बता रहे हैं। दुनिया भर के बल्लेबाजों को पता है कि जडेजा की थ्रो सीधे स्टंप्स पर लगती है और उनसे रन चुराना बेहद जोखिम भरा होता है।

रूट इतिहास रचेंगे इतिहास

इंग्लैंड के जो रूट अब सिर्फ 1 रन दूर हैं अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा करने से। बता दें, जैसे ही वे ये शतक बनाएंगे, वो स्टीव स्मिथ और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर, वर्तमान खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज:

क्रम खिलाड़ी टेस्ट शतक
1 सचिन तेंदुलकर  51
2 जैक कैलिस  45
3 रिकी पॉन्टिंग  41
4 कुमार संगाकारा  38
5 स्टीव स्मिथ  36
6 जो रूट  36*
7 राहुल द्रविड़  36
8 यूनिस खान  34
9 सुनील गावस्कर  34
10 ब्रायन लारा  34
Published by

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025