Categories: खेल

उधर ऋषभ पंत को लगी चोट इधर भारत के इस बल्लेबाज ने लगा दी रिकॉड्स की झड़ी, टूटने के करीब था सौरव गांगुली का सबसे बड़ा कीर्तिमान, क्रिकेट जगत में मचा हंगामा

IND VS ENG 4th Test:अपने टेस्ट करियर की पहली ही इनिंग में शून्य पर आउट होने वाले साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कई कीर्तिमान रच डाले।

Published by Divyanshi Singh

Sai Sudharsan Broke 89 Year Old Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों के टेस्ट सीरीज का पांचवा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। जहां चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। बता देे साई सुदर्शन ने मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में 151 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 89 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. अपने टेस्ट करियर की पहली ही इनिंग में शून्य पर आउट होने वाले साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कई कीर्तिमान रच डाले।  इस दौरान वो नंबर-3 पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के बाद सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज भी बन गए।

तोड़ा 89 साल पुराना रिकॉर्ड

साई सुदर्शन ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में 61 रनों की पारी खेलकर 89 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। साल 1936 में पूर्व भारतीय खिलाड़ी कोटर रामास्वामी ने मैनचेस्टर में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की पारी खेली थी। साई सुदर्शन 61 रन बनाकर रामास्वामी को पीछे छोड़कर इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं।

अली बेग इस सूची में सबसे ऊपर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अब्बास अली बेग इस सूची में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने साल 1959 में मैनचेस्टर में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों की पारी खेली थी। दूसरे स्थान पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का नाम है। उन्होंने 1990 में इसी मैदान पर 93 रन बनाए थे। अब इस सूची में साई सुदर्शन का नाम भी जुड़ गया है। इस दौरान इस बाएँ हाथ के बल्लेबाज ने 23 साल पुराना रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

23 साल पुराना रिकॉर्ड

साई सुदर्शन ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने 23 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए एक पारी में 100 से ज़्यादा गेंदें खेलने वाले दूसरे बाएँ हाथ के बल्लेबाज बन गए हैं।

सौरव गांगुली ने साल 2002 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 284 गेंदों में 136 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद, साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 151 गेंदों में 61 रन बनाए। इस दौरान, साई सुदर्शन ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए विदेशी धरती पर एक और नया इतिहास रच दिया।

Related Post

Sreesanth-Harbhajan Clash: ‘आपने मेरे पापा को मारा, आपसे बात नहीं करनी…’, श्रीसंत की बेटी की ये बात सुन सुन्न रह गए थे हरभजन

साई सुदर्शन ने बनाया यह रिकॉर्ड

साई सुदर्शन ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए सुदर्शन साल 2023 से घर के बाहर किसी टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज़्यादा गेंदें खेलने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड 75 गेंदों का था, जबकि साई सुदर्शन ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 151 गेंदें खेलीं। इसके अलावा, 1296 दिनों के बाद किसी बल्लेबाज़ ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए विदेशी धरती पर 50 से ज़्यादा रन बनाए।

इसके साथ ही, पिछली 28 पारियों के बाद किसी बल्लेबाज़ ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है। इस दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि साई सुदर्शन नंबर-3 पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह चेतेश्वर पुजारा के प्रबल दावेदार के रूप में एक कदम आगे बढ़ गए हैं।

Deepak Hooda rescue: गंगा में डूबते-डूबते बचे भारत के पूर्व कबड्डी कप्तान, दीपक हुड्डा के रेस्क्यू का VIDEO वायरल

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025