ABHISHEK SHARMA: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के एक खिलाड़ी से ऑस्ट्रेलिया की टीम घबरा रही है. आप सोच रहे होंगे कि ये बुमराह हैं. बुमराह की दहशत तो कंगारुओं को परेशान कर ही रही है, लेकिन इसके अलावा भी एक खिलाड़ी है जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान कर रखा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं ये हैं टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ और तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा.
अभिषेक शर्मा के खौफ में कंगारू
अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया को तेज-तर्रार शुरुआत दिलाते हैं और काफी तेजी से रन बनाते हैं. जब से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है उसके बाद से लगातार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता है. एशिया कप 2025 में भी अभिषेक के बल्ले का कमाल देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 300 से अधिक रन बनाए. अब अभिषेक शर्मा अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. अभिषेक शर्मा के तूफानी प्रदर्शन की खौफ विपक्षी खेमे में साफ नज़र आ रहा है. पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू से ठीक एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने अपने बयान में अभिषेक की प्रतिभा का लोहा माना साथ अपनी टीम को इस चुनौती के लिए तैयार भी बताया.
‘अभिषेक की काबिलियत से वाकिफ है हम’
मिचेल मार्श ने कैनबरा के मनुका ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह एक अविश्वसनीय प्रतिभा है, जिसमें वह ओपनिंग करते हुए अपनी टीम के लिए लय को तय करते हैं और आईपीएल में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्या किया है वह सभी ने देखा है. वह सच में हमारे लिए इस टी20 सीरीज में एक बड़ी चुनौती रहेंगे. तो ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अभिषेक शर्मा की प्रतिभा से अच्छी तरह से वाकिफ है.
हम भी अग्रेशन के साथ खेलेंगे
अगले साल यानि की साल 2026 की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज काफी अहम रहने वाली है. इसी को लेकर मिचेल मार्श ने कहा कि हम पिछले 2 वर्ल्ड कप में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए. बल्लेबाजी में हमने आक्रामक खेल जरूर दिखाया और मुझे लगता है कि हम इसे जारी रखेंगे.

