Categories: खेल

IND vs AUS, T-20I Series: अभिषेक शर्मा से डर गए कंगारू, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सबके सामने दिया ये बयान

IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया को तेज-तर्रार शुरुआत दिलाते हैं और काफी तेजी से रन बनाते हैं. जब से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है उसके बाद से लगातार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता है. अब अभिषेक शर्मा का खौफ ऑस्ट्रेलियाई खेमे में भी दिखाई दे रहा है.

Published by Pradeep Kumar

ABHISHEK SHARMA: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के एक खिलाड़ी से ऑस्ट्रेलिया की टीम घबरा रही है. आप सोच रहे होंगे कि ये बुमराह हैं. बुमराह की दहशत तो कंगारुओं को परेशान कर ही रही है, लेकिन इसके अलावा भी एक खिलाड़ी है जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान कर रखा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं ये हैं टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ और तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा.

अभिषेक शर्मा के खौफ में कंगारू

अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया को तेज-तर्रार शुरुआत दिलाते हैं और काफी तेजी से रन बनाते हैं. जब से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है उसके बाद से लगातार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता है. एशिया कप 2025 में भी अभिषेक के बल्ले का कमाल देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 300 से अधिक रन बनाए. अब अभिषेक शर्मा अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. अभिषेक शर्मा के तूफानी प्रदर्शन की खौफ विपक्षी खेमे में साफ नज़र आ रहा है. पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू से ठीक एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने अपने बयान में अभिषेक की प्रतिभा का लोहा माना साथ अपनी टीम को इस चुनौती के लिए तैयार भी बताया.

‘अभिषेक की काबिलियत से वाकिफ है हम’

मिचेल मार्श ने कैनबरा के मनुका ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह एक अविश्वसनीय प्रतिभा है, जिसमें वह ओपनिंग करते हुए अपनी टीम के लिए लय को तय करते हैं और आईपीएल में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्या किया है वह सभी ने देखा है. वह सच में हमारे लिए इस टी20 सीरीज में एक बड़ी चुनौती रहेंगे. तो ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अभिषेक शर्मा की प्रतिभा से अच्छी तरह से वाकिफ है.

Related Post

ये भी पढ़ें- Mohammad Shami ने रणजी ट्रॉफी में अपने तूफानी प्रदर्शन से गर्दा उड़ाया, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की मुश्किलों को बढ़ाया!

हम भी अग्रेशन के साथ खेलेंगे

अगले साल यानि की साल 2026 की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज काफी अहम रहने वाली है. इसी को लेकर मिचेल मार्श ने कहा कि हम पिछले 2 वर्ल्ड कप में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए. बल्लेबाजी में हमने आक्रामक खेल जरूर दिखाया और मुझे लगता है कि हम इसे जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS, First T-20I, Canberra: पहले T-20I में होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी? जानिए कैसी रहेगी कैनबरा की पिच?

Pradeep Kumar

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026