ICC Women Cricket World Cup Semi Final Scenario: भारतीय महिला टीम को ICC Women’s World Cup में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. रविवार, 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से तीन विकेट से हारने के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल नज़र आ रहा है. भारत ने टूर्नामेंट में अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें से दो में उसे जीत और दो में हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया से पहले, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टूर्नामेंट की पहली शिकस्त दी थी. भारत के बाकी तीन मैच इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से हैं. अब देखना होगा भारत कैसे सेमीफइनल का रास्ता बनाता है.
पॉइंट्स टेबल का हाल
लगातार 2 मैच हारने के बावजूद भारत पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बना हुआ है. टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि उसका नेट रन रेट +0.682 बना हुआ है, जो भविष्य में उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. वहीं, लगातार तीसरी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही दो ऐसी टीमें हैं जिन्हें अभी तक एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. इन दोनों टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. ऐसे में बाकी छह टीमों में से सिर्फ़ दो ही नॉकआउट में जगह बना पाएंगी.
यह भी पढ़ें: India W vs Australia W: भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला क्रिकेट टीम
कैसे जगह बनाएगा भारत सेमीफइनल में ?
अगर हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो उन्हें बाकी बचे तीन मैचों में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश को हराना होगा. इन तीन जीत के साथ भारत के खाते में 10 अंक हो जाएंगे और वह नॉकआउट में जगह बना सकता है. अगर भारत को एक भी हार का सामना करना पड़ता है, तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल की दौड़ में भारत के लिए रोड़ा बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jemimah Rodrigues: जेमिमा रोड्रिग्ज ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा जबरदस्त कैच, देखती रह गई पूरी दुनिया, VIDEO

