ICC Test Ranking: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मुकाबला बराबरी का चल रहा है। दो टेस्ट के बाद स्कोर 1-1 है और अब तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले ही इंग्लैंड को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। बता दें, इंग्लैंड के जो रूट काफी टाइम से नंबर-1 पर काबिज़ थे।
जो रूट को पछाड़कर बने नंबर-1
ICC की ताज़ा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने अपने ही साथी खिलाड़ी जो रूट को पीछे छोड़ दिया है। ब्रूक ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार 158 रनों की पारी खेली थी, जिसके चलते उन्हें यह सफलता मिली। बता दें, पहले टेस्ट में वह 99 रनों पर आउट हो गए थे, वरना शतक की हैट्रिक हो सकती थी। उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें टेस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया है। वहीं, ICC की ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को बंपर फायदा हुआ है. नई रैंकिंग में शुभमन गिल ने अपने करियर का बेस्ट मुकाम हासिल किया है. कप्तान शुभमन गिल 807 प्वाइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
हैरी ब्रूक का टेस्ट करियर
हैरी ब्रूक ने 2022 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। मात्र तीन साल में उन्होंने ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने अब तक 27 टेस्ट टेस्ट मैचों की 45 परियों में 59.5 की औरत से कुल 2619 रन बनाये है। उनके सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो वह 317 रन हैं। ब्रूक ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और निरंतरता से ना सिर्फ इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मजबूती दी है, बल्कि खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज भी साबित कर दिया है।
शुभमन गिल से तुलना
जहां एक ओर हैरी ब्रूक नंबर-1 पर पहुंच गए हैं, वहीं भारतीय टीम के शुभमन गिल भी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी वो इस स्तर पर नहीं पहुंचे हैं। टेस्ट रैंकिंग में वह छठे स्थान पर हैं। बता दें, भारतीय कप्तान सुभमन गिल ने अब तक 24 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में 35.46 की औसत से मात्र 1454 रन बनाए हैं। वहीं, टेस्ट में गिल का सर्वोच्च स्कोर 128 रन है।बता दें, गिल की शुरुआत ब्रूक जैसी तेज नहीं रही, लेकिन वो धीरे-धीरे अनुभव के साथ खुद को बेहतर कर रहे हैं। मौजूदा सीरीज में भी गिल ने एक शानदार शतक लगाया है, जो आने वाले मैचों में उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।
लॉर्ड्स टेस्ट पर निगाहें
अब सबकी नजरें लॉर्ड्स टेस्ट पर टिकी हैं, जहां दोनों ही युवा बल्लेबाज एक बार फिर आमने-सामने होंगे। एक तरफ नंबर-1 हैरी ब्रूक, तो दूसरी ओर भारत की उम्मीद शुभमन गिल। देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम तीसरे टेस्ट में बढ़त बनाती है और कौन सा बल्लेबाज चमक बिखेरता है।

