IND VS ENG 3RD TEST: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया 22 रनों से हार गई। इस हार के कई कारण थे, लेकिन पिछले 24 घंटों में कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने कहा कि इसकी एक वजह रवींद्र जडेजा का जोखिम न उठाना था। अनिल कुंबले हों, सुनील गावस्कर हों या सौरव गांगुली, सभी ने कहा कि अगर रवींद्र जडेजा अंत में थोड़ा जोखिम उठाकर खेलते, तो शायद टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट जीत जाती। अब चेतेश्वर पुजारा ने इन दिग्गजों को जवाब दिया है। पुजारा ने बताया है कि लॉर्ड्स में रवींद्र जडेजा के लिए बड़े शॉट खेलना इतना मुश्किल क्यों था।
रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में बड़े शॉट क्यों नहीं खेले?
रवींद्र जडेजा के मुद्दे पर चेतेश्वर पुजारा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि लॉर्ड्स की पिच पर बड़े शॉट खेलना क्यों मुश्किल था। पुजारा ने कहा, ‘रवींद्र जडेजा उस पिच पर तेजी से नहीं खेल पा रहे थे। मुझे लगा कि गेंद नरम हो गई थी और पिच भी काफी धीमी थी।’ जडेजा ने शायद सोचा होगा कि पुछल्ले बल्लेबाज़ एकजुट होकर खेल रहे हैं और वह अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और टीम इंडिया लक्ष्य के करीब पहुँच रही है। जब टीम लक्ष्य तक पहुँचती, तो वह तेज़ी से खेल सकते थे। मेरे हिसाब से, जडेजा ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। उस पिच पर रन बनाना मुश्किल था।
रवींद्र जडेजा क्या कर सकते थे?
चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि रवींद्र जडेजा उस पिच पर गेंद को सामने की ओर खेलने के लिए ज़रूर कुछ कर सकते थे। मिड-ऑफ और कवर्स के बीच काफ़ी गैप था। हालाँकि, यहाँ यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इंग्लैंड के गेंदबाज़ उस तरह की लेंथ पर गेंदबाज़ी नहीं की । पुजारा के अनुसार, जब गेंद नरम हुई तो उसे खेलना आसान नहीं था । पुजारा ने कहा कि एक बात तो माननी होगी कि जडेजा की बल्लेबाज़ी पहले से काफ़ी बेहतर हो गई है। पुजारा के अनुसार, पहले जडेजा स्पिनरों के ख़िलाफ़ अच्छे थे और उन्हें तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ दिक्कत होती थी, लेकिन अब वह तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ भी उतने ही मज़बूत दिख रहे हैं।
‘बहुत कुछ गलत हुआ…’,हार के बाद जडेजा ने कही ऐसी बात,सुन भावुक हो गया हर क्रिकेट फैंस
टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्श
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया है। रवींद्र जडेजा ने 6 पारियों में 109 की औसत से 327 रन बनाए हैं। जडेजा ने टेस्ट सीरीज में लगातार चार अर्धशतक लगाए हैं। इससे साफ है कि यह खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है और अब टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट में भी उनका यही प्रदर्शन देखना चाहेगी।

