Categories: खेल

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, जानिए मैच का समय, स्थान, पिच रिपोर्ट और कहाँ देखें लाइव मुकाबला

India vs pakistan asia cup: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 मुकाबले से पहले जानिए भारत की संभावित प्लेइंग-11, मैच का समय, स्थान और पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी.

Published by Shivani Singh

Asia cup 2025 में अपने पहले मैच में यूएई को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है। यह बहुप्रतीक्षित टक्कर 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है. क्या होगी भारत की प्लेइंग-11? कौन होगा ओपनिंग जोड़ीदार? क्या संजू सैमसन की जगह रिंकू सिंह आएंगे? और क्या अर्शदीप की वापसी होगी?

यहां जानिए संभावित प्लेइंग-11, मैच का समय, स्थान और पिच रिपोर्ट

इस टूर्नामेंट में आने से पहले ही भारत के सामने संजू सैमसन और शुभमन गिल को चुनने की चुनौती थी. इन दोनों में से अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार कौन होगा, यह सवाल सबके मन में था। दोनों में से किसी एक को खिलाने की बात चल रही थी. ऐसे में टीम ने बीच का रास्ता निकाला और यूएई के खिलाफ रिंकू सिंह को मौका न देकर गिल और संजू दोनों को खिलाया.

अर्शदीप की हो सकती है वापसी

भारत ने पहले मैच के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को बाहर कर दिया था. टीम दो मुख्य स्पिनरों और एक स्पिन ऑलराउंडर के साथ उतरी थी. हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद संभाली और शिवम दुबे को भी गेंद मिली. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है.

भारत की संभावित प्लेइंग-11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

Asia Cup 2025: क्या रद्द होगा भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबला? विरोध की लहर ने पकड़ा जोर

भारत और पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस पिच पर स्पिनर बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं. वहीं, तेज़ गेंदबाज़ भी इस पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं. एशिया कप में अब तक इस पिच ने तेज़ गेंदबाज़ों की अच्छी मदद की है. वहीँ एक बार बल्लेबाज़ इस मैदान पर जम जाएँ, तो खूब रन बना सकते हैं। दुबई में बल्ले और गेंद के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है.

कब से शुरू होगा मुकाबला 

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा और इसे भारत में लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट पर देखा जा सकता है.

कहाँ देख सकते हैं लाइव मैच 

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 क्रिकेट मैच भारत में सोनी लिव पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा. क्षेत्रीय भाषा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल और तेलुगु) टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा.

भारत-पाकिस्तान के मैच में आएगा खतरनाक ‘तूफान’, वेदर रिपोर्ट ने बढ़ाई करोड़ों लोगों की टेंशन

Shivani Singh

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025