Shani Vakri 2025: सावन का पावन महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है और इस बार यह समय ज्योतिष दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है। दरअसल, न्याय के देवता शनि इस महीने अपनी चाल बदलने वाले हैं। 13 जुलाई को सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर शनि वक्री यानी उल्टी चाल चलने लगेंगे और फिर 28 नवंबर 2025 को सुबह 7 बजकर 26 मिनट पर मार्गी होंगे। शनि ग्रह को कर्म, न्याय और संघर्ष का कारक माना जाता है। ऐसे में उनका वक्री होना कुछ राशियों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
वृषभ राशि
शनि का यह गोचर खासकर वृषभ, कर्क और मीन राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। वृषभ राशि के जातकों को इस अवधि में करियर में नए अवसर और आर्थिक लाभ मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठों की सराहना मिलेगी और इंटरव्यू या किसी मीटिंग में सफलता मिलने की संभावना है। पारिवारिक जीवन भी पहले से बेहतर होगा और विवाहित लोगों के रिश्तों में नया मोड़ आ सकता है।
कर्क राशि
वहीं, कर्क राशि वालों के लिए यह समय पुराने रुके हुए कामों को पूरा करने का होगा। अगर आप घर, गाड़ी या फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे थे तो वह सपना साकार हो सकता है। किसी पारिवारिक विवाद का हल निकलने के संकेत हैं। आपकी मेहनत रंग लाएगी और प्रमोशन या नए प्रोजेक्ट में भागीदारी मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी राहत मिलने की उम्मीद है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है। करियर को लेकर बनाई गई योजनाएं सफल होंगी। इस दौरान सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को भी शुभ समाचार मिल सकता है। मार्केटिंग और सेल्स फील्ड में कार्यरत लोगों को वेतन वृद्धि या प्रमोशन मिल सकता है। पुराने कर्ज से मुक्ति पाने का यह उत्तम समय रहेगा।

