Categories: धर्म

Libra September Monthly Plan : तुला राशि वालों को सितंबर माह में मेहनत से मिलेगी तरक्की, रिश्तों में बढ़ेगा सामंजस्य और देवी कृपा से खुलेंगे सफलता के मार्ग

सितंबर 2025 में तुला राशि वालों के लिए आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी। ऑफिस में सहकर्मियों से तालमेल बनाकर चलना जरूरी है, प्रमोशन की संभावना है लेकिन मेहनत और निष्ठा पर जोर देना होगा। व्यापार में विशेषकर पार्टनरशिप और सरकारी क्षेत्रों से लाभ मिलेगा। नवरात्रि पर मंदिर में झंडा अर्पण करना शुभ रहेगा। प्रेम संबंधों में अविश्वास से बचें और परिवार में मतभेदों को शांतिपूर्वक सुलझाएं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुधार मिलेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से पेट संक्रमण, आंखों और महिलाओं से जुड़े रोगों पर ध्यान दें। धार्मिक यात्राओं से मानसिक शांति और आशीर्वाद प्राप्त होगा। जानिए पंडित शशिशेखर त्रिपाठी जी के अनुसार तुला राशि का सितंबर माह का राशिफल..

Libra Horoscope September Tula Rashi Ka Rashifal Horoscope: इस माह जहां एक ओर आत्मविश्वास और पराक्रम बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर जटिल कार्यों को सरलता से कर पाने में सक्षम रहेंगे। तुला राशि वालों को प्रमोशन पाने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। किसी भी कार्य को कल के लिए टालें नहीं क्योंकि विलंब की स्थिति में हाथ आया उपहार छिन सकता है। व्यापार में बेहतर उन्नति पाने के लिए देवी मंदिर में झंडे का अर्पण करें, जैसे-जैसे पताका मंदिर में लहराएगा वैसे-वैसे आपके व्यापार में उन्नति के नए-नए मार्ग बनते नजर आएंगे। दांपत्य जीवन में तालमेल बनाकर चलना है, तो वहीं दूसरी ओर आंखों से संबंधित रोगों को लेकर लापरवाही परेशानी में डाल सकती है। आइए जानते हैं तुला राशि वालों को किन-किन आयाम में देना होगा, विशेष ध्यान।

Related Post

ऑफिस में सहकर्मियों से तालमेल बनाकर चलें, क्योंकि महिला सहकर्मियों का सपोर्ट चाहिए।  कर्म के प्रति निष्ठावान रहते हुए सारा फोकस कार्यों पर लगाना है, वर्तमान समय में की गई मेहनत भविष्य में अच्छे परिणाम लेकर आएंगी। परिश्रम के बल पर अच्छी सफलता पाने का समय है, ऐसे में मेहनत से पीछे न हटें। 15 तारीख तक आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है ऐसे में हर संभव प्रयास इस समय कर लेने चाहिए। व्यापार करने वालों के लिए आय के स्रोत बने रहेंगे। पार्टनरशिप के व्यापार में बड़े मुनाफे हाथ लगेंगे। यदि आपका व्यापार सरकारी क्षेत्र से जुड़ा है, तो माह का तीसरा सप्ताह विशेषकर लाभदायक होगा। व्यापारियों को ईर्ष्यालु लोगों से सचेत रहना चाहिए, नहीं तो वह व्यापार में बाधा उत्पन्न करने की योजना बना सकते हैं। उन्नति पाने के लिए इस नवरात्रि किसी मंदिर में झंडा दान करें। महिलाओं से जुड़े जितने भी प्रोडक्ट है, उस व्यापार में तेजी देखने को मिलेगी। युवा वर्ग को वाद-विवाद के कारण दंड या जुर्माना भरना पड़ सकता है, यह स्थिति महीने की अंत में प्रबल हो सकती है। प्रेमी युगल के बीच किसी बात को लेकर एक दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना पैदा हो सकती है। ज्ञान में वृद्धि करने पर फोकस करें। विद्यार्थी को पढ़ाई से संबंधित परेशानियां हो रही हैं, तो माह के मध्य से इस ओर स्थितियाँ ठीक हो जाएंगी। विषयों का कई बार रिवीजन करना विद्यार्थियों को लिए अच्छा रहेगा, वरिष्ठों की कहीं बातों को मानना होगा। विवाह में जल्दबाजी न करें। क्रोध की स्थिति में सारा गुस्सा पार्टनर पर न उतारें। परिवार में अनबन या मतभेदों को बहुत सहजता के साथ सुलझा लेने में सफल रहेंगे, तो वहीं मतभेद को मनभेद में परिवर्तित न होने दें। संतान के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगी, उन्हें इंफेक्शन से बचाकर रखें। धार्मिक यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा। देवी दर्शन के लिए जाना उपयुक्त रहेगा। यदि इस माह आपके लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है, क्योंकि गणपति बप्पा का आशीर्वाद मिलेगा, तो वहीं पितर और अंत में देवी का आशीर्वाद आपके परिवार को सभी दुखों से दूर रखेगा। स्वास्थ्य को लेकर तुला राशि वाले सजग रहें खासकर पेट में इंफेक्शन होने की आशंका है। महिलाएं हार्मोंस संबंधित दिक्कतों को लेकर सजग रहें, तो वहीं गर्भवती महिलाओं को भी सजग रहने की सलाह है। वाहन की तेज गति आपको गंभीर चोट देगी। आंखों से संबंधित दिक्कत चल रही है या फिर जो लोग नजर का चश्मा लगाते हैं उन्हें एक बार आवश्यक जांच कर लेनी चाहिए।

Shivashakti Narayan Singh

Recent Posts

आखिर क्यों करोड़ों पर विराट कोहली ने फेरा पानी? इंस्टाग्राम अकाउंट से करते थे छप्परफाड़ कमाई

Virat Kohli Instagram Account Deactivated: विराट कोहली (Virat Kohli) का इंस्टाग्राम पेज गायब होते ही…

January 30, 2026

बायोपिक बनाई, पर खिलाड़ी को इंस्टाग्राम पर फॉलो बैक नहीं करतीं परिणीति चोपड़ा, खुद साइना नेहवाल ने खोला राज़

Saina Nehwal: परिणीति चोपड़ा को बायोपिक ड्रामा 'साइना' में अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफ…

January 30, 2026

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का इंस्टाग्राम गायब! क्या सोशल मीडिया से लिया संन्यास?  फैंस हुए बेचैन

Virat Kohli Instagram: टीम इंडिया के बैटिंग आइकन विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट…

January 30, 2026

Aaj Ka Panchang: 30 जनवरी 2026, शुक्रवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 30 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 30, 2026