Categories: धर्म

Vastu Guru Manyyaa Exclusive: सावन सोमवार में क्या करें? जानिए भोलेनाथ को खुश करने के खास तरीके

Second Sawan Somwar : 21 जुलाई 2025 सावन का दूसरा सोमवार है। आइए जानते हैं कि सावन के सोमवार में क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

Published by Preeti Rajput

Second Sawan Somwar : सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्यारा होता है। इस महीने के हर सोमवार को व्रत और पूजा करने से भोलेनाथ जल्दी खुश हो जाते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं। खास बात ये है कि सावन सोमवार को कुछ खास काम किए जाएं तो जीवन में सुख-शांति आती है।

अगर आप भी इस बार सावन 2025 में भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि सावन सोमवार को क्या करना चाहिए।

सुबह जल्दी उठें और साफ-सुथरे कपड़े पहनें

सावन सोमवार के दिन थोड़ा जल्दी उठ जाना चाहिए, खासकर सूरज निकलने से पहले। फिर नहाकर साफ और हल्के रंग जैसे- सफेद, पीला या गुलाबी रंग के कपड़े पहनें। इसके बाद भगवान शिव की पूजा की तैयारी करें।

Vastu Guru Manyyaa Exclusive: अगले हफ्ते किसकी किस्मत चमकेगी और किसे रहना होगा थोड़ा संभलकर?

शिवलिंग पर जल चढ़ाएं

इस दिन मंदिर जाएं या घर में शिवलिंग हो तो उस पर जल, दूध या गंगाजल चढ़ाएं। इसके साथ में बेलपत्र, सफेद फूल, भांग या धतूरा भी चढ़ा सकते हैं। ये सब चीजें भगवान शिव को बहुत पसंद हैं। इससे आपके काम बनने लगेंगे और मन को भी शांति मिलेगी।

“ॐ नमः शिवाय” मंत्र बोलें

पूजा करते समय या उसके बाद “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप जरूर करें। आप चाहें तो 108 बार बोल सकते हैं, नहीं तो 5 मिनट तक लगातार भी बोल सकते हैं। ये बहुत ही चमत्कारी मंत्र है और इससे मन शांत होता है।

शिव चालीसा या रुद्राष्टक पढ़ें

अगर आप पूजा के बाद कुछ पढ़ सकते हैं तो शिव चालीसा या रुद्राष्टक का पाठ करें। ये दोनों पाठ भगवान शिव को बहुत पसंद हैं और इन्हें पढ़ने से घर में पॉजिटिव माहौल बनता है।

व्रत रखें या फलाहार करें

अगर आप व्रत रख सकते हैं तो सावन सोमवार को व्रत जरूर रखें। दिनभर कुछ न खाएं, बस फल, दूध या साबूदाना जैसी चीजें ले सकते हैं। अगर व्रत रखना मुश्किल हो तो एक बार शाम को हल्का-फुल्का खाना खा सकते हैं, लेकिन प्याज और लहसुन से परहेज करें।

Vastu Guru Manyyaa Exclusive: 21 जुलाई 2025 राशिफल: सावन का दूसरा सोमवार, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा दिन, किस राशिवालों को मिलेगी खुशखबरी

किसी गरीब की मदद करें

इस दिन किसी गरीब को खाना, कपड़ा या पैसा देना बहुत अच्छा माना जाता है। शिवजी को दया और सेवा बहुत पसंद है, और इससे आपकी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।

क्या न करें इस दिन?

सावन सोमवार को मांस-मदिरा का सेवन, गुस्सा करना, झूठ बोलना या बुरे विचारों से बचना चाहिए। कोशिश करें कि मन साफ रहे और दिनभर अच्छे काम करें। 

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

Varanasi Release Date: क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ‘बाहुबली’ साबित होगी ‘वाराणसी’, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

SS Rajamouli Film: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट…

January 30, 2026

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026