Categories: धर्म

Sawan Mangalwar 2025 बेहद खास है सावन का मंगलवार, पढ़ रहा है सौभाग्य योग, इन खास उपायों से होंगे हनुमान जी खुश

Sawan Mangalwar 2025: सावन के महीने में जितना महत्व सोमवार का होता है उतना ही मंगलवार का भी होता है क्योंकि हनुमान जी शिव के रूद्रावतार हैं। ऐसे में आज यानी 15 july मंगलवार का दिन है और सावन का यह मंगलवार बेहद खास है, क्योंकि आज शतभिषा नक्षत्र के साथ-साथ सौभाग्य योग भी पड़ रहा है।

Published by chhaya sharma

Sawan Mangalwar 2025: सावन के महीने में जितना महत्व सोमवार का होता है उतना ही मंगलवार का भी होता है क्योंकि हनुमान जी शिव के रूद्रावतार हैं। ऐसे में आज यानी 15 july मंगलवार का दिन है और सावन का यह मंगलवार बेहद खास है, क्योंकि आज शतभिषा नक्षत्र के साथ-साथ सौभाग्य योग भी पड़ रहा है। आज सावन मंगलवार के दिन आप बजरंगी भगवान को अपनी भक्ति से खुश कर सकते हैं। 

शतभिषा नक्षत्र

दरअसल, आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से शतभिषा 24वां नक्षत्र है | शतभिषा का अर्थ होता है – सौ चिकित्सक। ये खास नक्षत्र अपने आप में बहुत-सी वस्तुओं को समा लेने की क्षमता रखता है। इस नक्षत्र में नामकरण, मुण्डन, कोई नया सामान खरीदना और विद्या आरंभ करना बेहद ही शुभ माना जाता है। शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु को माना जाता है, जो कि एक छाया ग्रह है और इसकी राशि कुंभ है, यानी इसके चारों चरण कुंभ राशि में ही आते हैं। शतभिषा नक्षत्र के प्रबल प्रभाव में आने वाले जातक साहसी, सात्विक जीवन जीने वाले, सदाचारी, धार्मिक, चतुर, रहस्यमयी और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं। इसके अलावा शतभिषा नक्षत्र का चिन्ह खाली वृत्त या गोलाकार आकृति होता है और इसका संबंध कदंब के पेड़ से बताया गया है। अत: जिन लोगों का जन्म शतभिषा नक्षत्र में हुआ है और उनकी राशि कुंभ है या फिर जिनके नाम का पहला अक्षर ‘ग’ या ‘स’ हो से शुरु हो उन लोगों को शतभिषा नक्षत्र के दौरान कदंब के पेड़ की उपासना करनी चाहिए और कदंब के पेड़ को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।  

सौभाग्य योग

सौभाग्य योग सदा मंगल करने वाला योग है| इसलिए इसे मंगलदायक योग भी कहते हैं |साथ ही नाम के अनुरूप यह भाग्य को बढ़ाने वाला योग माना जाता है, साथ ही इस योग में की गई शादी से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।

Related Post

पंचक 

दरअसल, धनिष्ठा से लेकर रेवती तक के पांच नक्षत्रों को पंचक नक्षत्र कहा जाता है, और पंचक की श्रेणी में शतभिषा दूसरा नक्षत्र है। इसलिए आज पंचक भी है और पंचक के दौरान लेन-देन, व्यापारिक सौदे, घर में लकड़ी आदि का जैसे कामों को करने से बचना चाहिए। यदी आप पंचक के दौरान ऐसा कुछ करते है, तो आपको धन की हानि हो सकती है या कोई बड़ा नुकसान हो सकता है।

सावन में कैसे करें हनुमान जी की पूजा ?

सावन में हनुमान जी की पूजा करना बेहद अच्छा माना जाता है और कहा जाता है ऐसा करने शत्रु बाधा से मुक्ति मिलती है। ऐसे में अगर आप भी सावक के इस पावन महीने के मंगलवार को हनुमान जी को खुश करना चाहते है तो सुबह नहा कर मंदिर जाए और बजरंगी जी को चोला चढ़ाएं, इस दौरान हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर रखें और दीपक जलाने के लिए चमेली का तेल इस्तेमाल करें। इसके अलावा हनुमान जी को गुलाब का फूलों बेहद पसंद है, इसलिए मंदिर जाते हुए हनुमान जी के लिए गुलाब  दरूर लेते जाए साथ ही प्रसाद के लिए बूंदी के लड्डू भी जरूर लेकर जाए और पुरे दिन और श्रद्धा से हनुमान चालीसा का पाठ पढ़े। 

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

chhaya sharma
Published by chhaya sharma

Recent Posts

Video: पाकिस्तान की संसद में घुसा गधा, हर तरफ मच गया हड़कंप; वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी

Pakistan donkey viral video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा…

December 6, 2025

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025