Kartik Purnima 2025, Aaj Chand Kab Niklega: कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली का त्योहार मनाया जाता हैं. यह दिन पूजा पाठ के लिए बेहद शुभ माना जाता हैं कार्तिक पूर्णिमा के दिन लोग भगवना शिव के साथ-साथ भगवना विष्णु जी की पूजा करते हैं और साथ ही पवित्र नदी जैसे गंगा में स्नान और दीपदान करते हैं. मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दीपदान करता है उसके पापों का नाश होता है और उसे जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रमा दर्शन का भी बेहद महत्व बताया गया हैं, इसलिए आज के दिन ज्यादातर लोग शाम के समय चांद देखते है और चंद्रमा को अर्घ्य देते हैं. चलिए जानते हैं यहां आज चांद कब निकलेगा और चंद्रमा को अर्घ्य को देने का शुभ मुहूर्त क्या है?
आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्र दर्शन और अर्घ्य का समय
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन शाम को चंद्र दर्शन और अर्घ्य देना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा करने से आपके जीवन के कष्ट दूर होते हैं, जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं, वैवाहिक जीवन खुशनुमा होता है. आज चंद्र उदय का समय शाम 5 बजकर 11 मिनट पर है , व्रत करने वाले सभी लोग इसी समय भगवान चंद्र को अर्घ्य अर्पित कर सकते हैं और अपने परिवार की खुशहाली और जीवन में तरक्की की कामना कर सकते हैं.
- लाभ-उन्नति मुहूर्त: सुबह 6 बजकर 36 मिनट से लेकर 7 बजकर 58 मिनट तक
- अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: सुबह 7 बजकर 58 मिनट से लेकर 9 बजकर 20 मिनट तक
- ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4 बजकर 52 मिनट से लेकर 5 बजकर 44 मिनट तक
- लाभ-उन्नति मुहूर्त: सुबह 6 बजकर 36 मिनट से लेकर 7 बजकर 58 मिनट तक
- अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: सुबह 7 बजकर 58 मिनट से लेकर 9 बजकर 20 मिनट तक
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

