Shani Vakri 2025: साल 2025 में शनि देव 13 जुलाई को मीन राशि में वक्री चाल चलने जा रहे हैं। सुबह 9:36 बजे से शनि की उल्टी चाल शुरू होगी और वे 28 नवंबर तक इसी स्थिति में रहेंगे। यानी पूरे 138 दिनों तक शनि वक्री रहेंगे। इस अवधि में शनि की चाल तीन राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाली है। ज्योतिष के अनुसार यह समय वृषभ, कर्क और मीन राशि वालों के लिए तरक्की, सम्मान और सुख-समृद्धि का संकेत दे रहा है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए शनि की यह स्थिति अचानक लाभ का कारण बन सकती है। करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। कार्यस्थल पर पहचान बढ़ेगी और प्रमोशन के योग बन सकते हैं। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी और पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए शनि की उल्टी चाल किस्मत का दरवाजा खोल सकती है। अटके हुए काम पूरे होंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। अगर आपने किसी को उधार दिया था तो पैसा वापस मिलने की संभावना है। व्यापार में कोई नई शुरुआत भी हो सकती है, जो आगे चलकर लाभकारी सिद्ध होगी।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए तो शनि की वक्री चाल सौगातों से भरी हो सकती है। पुराने मतभेद खत्म होंगे, रिश्तों में मिठास लौटेगी और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। प्रोफेशनल लाइफ में आपके काम की तारीफ होगी और वैवाहिक जीवन में प्रेम व सामंजस्य की वृद्धि होगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शनि की वक्री चाल कुछ के लिए चुनौतियां भी ला सकती है, लेकिन इन तीन राशियों के लिए यह समय एक सुनहरा अवसर बनकर आएगा।

