Hariyali Teej 2025: हरीयाली तीज का व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास होता है और सुहागिन महिलाएं अखंड सुहाग के आशीर्वाद और पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं। कई बार ऐसा होता है कि व्रत के दौरान ऐसी गलती हो जाती है, जिससे व्रत खंडित हो जाता है, जिसका हमे पता नहीं चलता हैं, ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि हरतालिका तीज व्रत रखने के क्या नियम है (Hartalika Teej Vrat Niyam) और हरीयाली तीज व्रत पर महिलाओं को क्या नहीं करना चाहिए, तो आप यहां पढ़ सकते हैं। लेकिन सबसे पहले जानते हैं हरीयाली तीज कब है।
हरीयाली तीज कब है? (When is Hariyali Teej?)
26 या 27 कब है हरियाली तीज? हरियाली तीज के तारीख को लेकर कई लोगों बेहद शंखा है, तो हम आपको बता दें कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार श्रवण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत रखा जाता है और साल 2025 में श्रवण मास की तृतीया तिथि दो दिन पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों को हरियाली तीज की तिथि को लेकर असमंजस है। दरअसल इस साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर शुरू होने जा रही है, जो अगले दिन यानी 27 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर रहेगी, वहीं व्रत की शुरुआत सूर्योदय से की जाती है, ऐसे में हरियाली तीज का व्रत 27 जुलाई रविवार के दिन रखा जाएगा। हरतालिका तीज व्रत रखते हुए महिलाओं को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, तो चलिए जानते हैं क्या है वो
हरीयाली तीज में महिलाएं गलती से भी न करें ये काम, व्रत हो सकता है खंडित
सफेद या काले कपड़े पहनना- हरीयाली तीज में महिलाओं को सफेद या काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि यह अशुभ माना जाता है। हरतालिका तीज पर महिलाएं लाल और खास कर हरे रंग के कपड़े पहन सकते है।
व्रत में पानी पीना या खाना खाना- अगर महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रख रही है, तो बता दें कि यह निर्जला व्रत होता है यानी हरियाली तीज पर ना तो पानी पिया जाता है और ना ही अन खाया जाता है। अगर आप हरियाली तीज व्रत पर कुछ खा लेते है, तो व्रत खंडित हो जाता है।
अधूरी न छोड़ें शिव-पार्वती की पूजा – हरीयाली तीज पर भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है और माता पार्वती का श्रृंगार किया जाता है, जिसमें किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। साथ ही पूजा करते हुए ध्यान न दिया जाए या पूजा अधूरी छोड़ दी जाए तो व्रत सफल नहीं होता है और आपको मां पार्वती का प्रकोप देखना पड़ सकता है
महिलाएं श्रृंगार में लापरवाही न करें- हरतालिका तीज महिलाओं को सजने संवरने का रिवाज है, ऐसे में महिलाओं को तीज पर खूब सजने संवरना चाहिए जैसे चूड़ियां, सिंदूर, अच्छे कपड़े पहनने के साथ-साथ मेहंदी लगानी चाहिए, अगर महिलाए ऐसा नहीं करती है, तो यह हरीयाली तीज के नियमों का उल्लंघन माना जाता है।
क्रोध और वाद-विवाद करने से बचें- हरीयाली तीज के दिन महिलाओं को क्रोध करने से बचना चाहिए, साथ ही किसी को भी खराब शब्द नहीं बोलने चाहिए, ऐसा करने से व्रत पूरा नहीं होता और खंडित हो जाता है, जिससे आप पाप के भागीदार बनते हैं। साथ ही हरतालिका तीज व्रत के दौरान झूठ बोलने या किसी भी तरह के छल करने से बचना चाहिए।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

