Chandra Grahan 2025: भारतीय ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण का विशेष महत्व है। इस बार यह ग्रहण सात सितंबर को पड़ रहा है और भारत में भी दिखेगा। जिस कारण इसका महत्व और भी अधिक हो जाता है। निर्णय सागर पंचांग के अनुसार ग्रहण का छाया प्रवेश रात 8 बजकर 58 मिनट पर, स्पर्श रात्रि 9 बजकर 57 मिनट, मध्य रात में ठीक 11 बजकर 42 मिनट पर और मोक्ष रात 01 बजकर 27 मिनट पर होगा। इसका सूतक दिन में 12 बजकर 57 मिनट पर लग जाएगा। ग्रहण पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और कुंभ राशि पर होने वाला है इसलिए इन लोगों के लिए खास हिदायत है कि वे ग्रहण के दर्शन बिल्कुल भी न करें। वैसे ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर कुछ न कुछ अवश्य रहेगा। आइए जानते हैं पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा राशिवार ग्रहण का प्रभाव।
मेष – इस राशि के लोगों को मां की सेहत का खास ध्यान रखना होगा, आपके सुख में कमी आ सकती है। ग्रहण काल में आपको बिस्तर से दूर ही रहना है इसलिए ग्रहण काल में दूसरे कक्ष में बैठें और अच्छा होगा कि शांति से भगवान का नाम जप करें। ग्रहण का प्रभाव आपकी आमदनी पर भी पड़ सकता है इसलिए इस मामले में सचेत रहें।
वृष – नौकरीपेशा लोगों को कार्य में बहुत अधिक साहस दिखाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि लो प्रोफाइल रहना आपके लिए उचित रहेगा। परिवार में यदि छोटे भाई-बहन हैं तो उनका ध्यान रखना होगा। आपके कान में इंफेक्शन का खतरा है इसलिए इस राशि के जो लोग तैराकी करने के शौकीन हैं, उन्हें तैरते समय अपने कानों की सुरक्षा करनी चाहिए अन्यथा पानी जाने से दिक्कत हो सकती है।
मिथुन – इस राशि के लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए खर्चों पर कंट्रोल रखें। शराब सिगरेट पीने वाले लोगों को सलाह है कि कम से कम ग्रहण काल में तो इसका परित्याग रखे, वैसे भी दोनों चीजें सेहत के लिए नुकसानदेह हैं। आपको ग्रहण काल में जाप करना चाहिए। घर में पितामह अर्थात बाबा जी हैं तो उनकी सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त करें। यदि किसी कार्य के होने का इंतजार कर रहे हैं, तो इस समय देरी की आशंका दिख रही है।
कर्क – ग्रहण को देखते हुए आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए, यदि आप बीपी, शुगर या अन्य किसी तरह की दवा का सेवन करते हैं तो उसे समय से लें कोई कोताही न करें। ग्रहण काल में आपको भी जाप करना चाहिए और मोक्ष के बाद स्नान कर अपनी क्षमतानुसार दान करना चाहिए।
सिंह – आपको अपने जीवन साथी का ध्यान रखना होगा, पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। यदि आप कारोबारी हैं और पार्टनरशिप में कार्य करते हैं तो सचेत रहना होगा। ग्रहण काल में प्रभु का स्मरण करें और स्वास्थ्य के मामले में सिरदर्द, बीपी तथा कफ की शिकायत हो सकती है इसलिए बीपी की दवा समय से लें।
कन्या – यदि किसी को धन देना है तो यह सुनिश्चित कर लें कि उससे वापसी कैसे होगी क्योंकि पैसा डूब भी सकता है। अनावश्यक लोन लेकर अपने ऊपर कर्ज का बोझ न बढ़ाएं और क्रेडिट कार्ड के खरीदारी करने वाले भी उसका इस्तेमाल संभाल कर करें। भाई से किसी भी तरह का विवाद नहीं करना है और स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। ग्रहण काल में इष्ट देव का जाप अवश्य करें ताकि होने वाले कष्टों में कमी रहे।
तुला – इस राशि की गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा अन्यथा गर्भस्थ शिशु पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। नौकरी करने वालों को सतर्क रह कर कार्य करना होगा ताकि कोई गलती न होने पाए। यदि इस समय नौकरी बदलने का मन हो तो सोच विचार कर ही निर्णय लें क्योंकि बदलाव करने में भ्रम हो सकता है और ऐसे में कहीं ऐसा न हो कि आपको अपने निर्णय पर पछताना पड़े। यह समय गलत निर्णय भी करा सकता है।
वृश्चिक – अभी आप जो सुख से अपने कार्य कर रहे हैं उसमें व्यवधान आ सकता है। नींद में कमी आ सकती है। यह समय आपके लिए लोगों से मिलने जुलने का है इसलिए समाज से दूरी बना कर न रखें, अपनों से संपर्क बना कर रखें। मातृपक्ष के लोग अर्थात ननिहाल पक्ष के लोगों से विवाद हो सकता है जिससे बचना चाहिए। जहां तक सेहत की बात है, यदि आप अस्थमा से ग्रस्त हैं तो विशेष सावधानी बरतनी होगी वैसे भी चेस्ट इंफेक्शन की आशंका है। ग्रहण काल में जाप करने की सलाह है।
धनु – नेटवर्क कमजोर हो सकता है इसलिए इस राशि के जो लोग मार्केटिंग के काम से जुड़े हैं उन्हें अपने नेटवर्क को ठीक रखना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि छोटे भाई बहन से विवाद न होने पाए। पुरानी सेविंग यानी एफडी आदि तोड़ने की नौबत आ सकती है, खर्चे बढ़ने से आपकी बचत प्रभावित हो सकती है।
मकर – इस राशि के लोगों के कुटुंब में विवाद पैदा हो सकता है इसलिए जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं उन्हें संबंधों को बनाए रखने की दिशा में ध्यान देना होगा। यदि आप ज्वाइंट फैमिली में नहीं रहते हैं और कहीं दूर हैं तो घर वालों की याद सताएगी। वीडियो कॉल पर हालचाल लीजिए। दांतों की दिक्कत और मुंह में छाले हो सकते हैं। सिगरेट तंबाकू जैसे नशे से दूर ही रहें तो अच्छा रहेगा।
कुंभ – कुंभ राशि वालों को अपनी मां का ध्यान रखना होगा क्योंकि चंद्रग्रहण उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दे सकता है। यदि आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस समय बचना चाहिए। मन अशांत होने की आशंका है इसलिए किसी न किसी कार्य में व्यस्त होकर मन को शांत रखें। शराब का सेवन करते हैं तो छोड़ना ही हितकारी रहेगा।
मीन – इस राशि के लोगों को अपनी बुद्धि ठीक रखनी होगी। संगत पर जरूर ध्यान दें क्योंकि बुरी संगत आपको कानूनी दांव पेच में फंसा सकती है। धन हानि की आशंका है इसलिए सोच समझ कर धन का उपयोग करें। वाहन से जाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें क्योंकि दुर्घटना की आशंका है। संतान को लेकर कुछ तनाव हो सकता है।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

