Categories: धर्म

Aaj Ka Panchang 17 july 2025: जाने क्या है आज का पंचांग, दिन का शुभ मुहूर्त और राहुकाल, योग और नक्षत्र

Today Panchang 17 july 2025: आज 17 जुलाई 2025 का गुरुवार का दिन है और हिंदी पंचांग के अनुसार आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है, जो सायं 07 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय की बात करें तो, आज सूर्योदय सुबह 05:33 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 07:20 बजे होगा। इसके अलावा आज रेवती नक्षत्र और सुकर्मा योग संयोग बन रहा हैं।

Published by chhaya sharma

Aaj Ka Panchang 17 july 2025: आज 17 जुलाई 2025 का गुरुवार का दिन है और हिंदी पंचांग के अनुसार आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है, जो सायं 07 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय की बात करें तो, आज सूर्योदय सुबह 05:33 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 07:20 बजे होगा। इसके अलावा आज रेवती नक्षत्र और सुकर्मा योग संयोग बन रहा हैं। तो चलिए जानते हैं हिंदी पंचाग के अनुसार आज का दिन क्यों खास है, नक्षत्र और योग का क्या समय हैं।  राहुकाल का समय क्या है और आज के दिन में कौन सा समय सबसे अच्छा रहने वाला हैं। 

रेवती नक्षत्र 

हिंदी पंचाग (Hindi Panchang) के अनुसार आज 17 जुलाई 2025 को रेवती नक्षत्र पढ़ रहा है, जो देर राज 3:39 तक रहेगा।आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से रेवती नक्षत्र को अंतिम नक्षत्र माना जाता है। रेवती नक्षत्र का अर्थ है- कुछ तारों को मिलकर बनी एक आकृति। कहते हैं रेवती नक्षत्र 32 तारों का समूह है, जिसका अर्थ है- धनवान या धनी होता। इस नक्षत्र को धन सम्पदा की प्राप्ति तथा एक अच्छे सुखी जीवन के साथ जोड़ कर देखा जाता है और पानी में तैरती हुई मछली को रेवती नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह माना जाता है, रेवती नक्षत्र की राशि मीन है और मीन राशि के स्वामी गुरु हैं जबकि रेवती नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं। अतः रेवती नक्षत्र में मंगल की उपासना करनी चाहिए । बुध बुद्धि का कारक होने के साथ ही वाणी से भी संबंध रखते हैं। इसके अलावा आपको बता दूं कि रेवती नक्षत्र का संबंध महुआ के पेड़ से होता है, अत: जिन लोगों का जन्म रेवती नक्षत्र में हुआ हो, उन लोगों को आज के दिन महुआ के पेड़ को नमस्कार नहीं पहुंचाना  चाहिए | रेवती नक्षत्र के दौरान विद्या का आरंभ, गृह प्रवेश, विवाह, किसी सम्मान समारोह में जाना, देव प्रतिष्ठा इत्यादि कार्य करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। रेवती नक्षत्र व्यक्ति को सुंदर, तेजवान, चतुर, बुद्धिमान और धन – धान्य से युक्त बनाता है।

पंचक 

बता दें कि रेवती एक पंचक नक्षत्र है। धनिष्ठा से लेकर रेवती तक के पांच नक्षत्रों को पंचक नक्षत्र कहा जाता है। पंचक की क्षेणी में रेवती नक्षत्र पचवा नक्षत्र है, इसलिए आज पंचक भी है। पंचक के दौरान घर में लकड़ी आदि का कार्य या घर बनाने के लिये लकड़ी इकट्ठी करना जैसे कामों से बचना चाहिए इसके अलावा पंचक में लेन-देन  और व्यापारिक सौदे भी नहीं करना चाहिए। 

सुकर्मा योग 

हिंदी पंचाग (Hindi Panchang) के अनुसार आज 17 जुलाई 2025 को आज सुकर्मा योग पढ़ रहा है, जो जो 9 बजकर 29 मिनट से कल सुबह 6 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। सुकर्मा योग को शुभ योग माना जाता है और इस योग के दौरान किए गये कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती है, अपितु कार्य शुभफलदायक होते हैं | विशेषकर कि नई नौकरी ज्वॉइन करने के लिये ये योग बड़ा ही शुभ होता है।

 (17 July 2025) आज के शुभ मुहूर्त का समय 

आज के शुभ दिन की बात करें तो दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 11:59 − 12:53 रहेगा। इस शुभ मुहूर्त में आप गृह प्रवेश, नामकरण संस्कार, विवाह, धार्मिक अनुष्ठान, और नए काम की शुरुआत जैसे कई तरह के शुभ कार्य कर सकते हैं।

Related Post

(17 July 2025) आज के राहुकाल का समय

आज राहुकाल दोपहर 14:08 से 15:51 मिनट तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में राहुकाल एक अशुभ समय माना जाता है। यह हर दिन लगभग 1.5 घंटे तक रहता है और सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच कभी भी हो सकता है। राहुकाल में कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, या किसी महत्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत करना अशुभ माना जाता है। इसके अलावा राहुकाल में नया व्यवसाय या डील संपत्ति खरीदना, या कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने जैसा कोई काम नहीं करना चाहिए। 

  • दिल्ली- दोपहर 02:10 – 03:54 PM

  • मुंबई- दोपहर 02:23 – 04:02 PM

  • चंडीगढ़- दोपहर 02:13 – 03:58 PM

  • लखनऊ- दोपहर 01:55 – 03:37 PM

  • कोलकाता- दोपहर 01:23 – 03:03 PM

  • अहमदाबाद- दोपहर 02:26 – 04:06 PM

chhaya sharma

Recent Posts

Video: पाकिस्तान की संसद में घुसा गधा, हर तरफ मच गया हड़कंप; वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी

Video: पाकिस्तान की संसद में घुसा गधा, हर तरफ मच गया हड़कंप; वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी

Pakistan donkey viral video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा…

December 6, 2025

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025